मीरजापुर: अचल जागृति मिशन के तत्वावधान में स्थानीय रमईपट्टी स्थित मंगलम वाटिका के सभागार में  कह दो दिल की बात‘ कार्यक्रम आयोजित हुआजिसमें नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र ने प्रतिभागियों को सम्मान-पत्र वितरित किया. इस अवसर पर मिश्र ने कहा कि साहित्य और संगीत आदमी के लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं. ये परिष्कार के माध्यम हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार गणेश गंभीर ने की. उन्होंने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि साहित्य और संगीत एक सिक्के के दो पहलू की तरह हैं. ये जरूरी हैंइसलिए इनमें सही तरह से डूबकर ही प्रस्तुति की जा सकती है. साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा ने कहा कि साहित्य और संगीत की तरह जीवन भी लयबद्ध होना चाहिए. इस अवसर पर गीतकार लल्लू तिवारीजाने-माने लोकगीत गायक शिवलाल गुप्ता और नवगीतकार शुभम श्रीवास्तव ओम ने भी विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन कवयित्री इला जायसवाल ने किया.

इस प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम में व्यक्तिगत गायन एवं समूह गायन के साथ ही कविताकहानी के प्रतिभागियों ने भी अपनी प्रस्तुति दी. गायन सत्र में जहां वाद्ययंत्रों ने वातावरण को मधुर बनायावहीं कविताओं व कहानियों की प्रस्तुति में वर्तमान समय की विसंगतियां उजागर हुईं. इस दौरान शनि राजासंत लाल विश्वकर्मामीना जायसवालरमाशंकर सिंह यादवओमप्रकाश तिवारीसुरेंद्र कुमार यादवअमर नाथ सिंहअशोक प्रेमीगफ्फार नियाजीसृष्टि राजकृष्ण गोपाल वर्माडा सुधा सिंहसारिका चौरसियामधु चौरसियामुकेश सिंह परिंदाश्रुति जायसवालनंदिनी वर्माआनंद अमितरंजनामधु सैलानी सहित बड़ी संख्या में साहित्यसंगीत और कलाप्रेमी उपस्थित थे. अचल जागृति मिशन के प्रबंधक व कार्यक्रम के आयोजक श्याम अचल ने कहा कि यह संस्था नई प्रतिभाओं का स्वागत और मंच प्रदान करती है. कार्यक्रम की संयोजक पूजा यादव ने आभार व्यक्त किया.