इंदौर: प्रवाह साहित्य मंच द्वारा अंतरराष्ट्रीय लघुकथा अधिवेशन का आयोजन इंदौर प्रेस क्लब में किया गया. इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने साहित्यकार और साहित्यसेवी डा सुनीता श्रीवास्तव और नारायणी मानवेंद्र माया ‘बधेका‘ को सम्मानित किया. श्रीवास्तव और बधेका को यह सम्मान  साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए किया गया. अधिवेशन और सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि व्यास सम्मान प्राप्तसाहित्यकार और उपन्यासकार डा शरद पगारेमध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक व देवपुत्र बाल पत्रिका के प्रधान संपादक डा विकास दवेइंदौर सांसद शंकर लालवानी और वरिष्ठ साहित्यकार डा मीरा जैन रहे.

विचार मंच की टीम और सुषमा दुबे द्वारा संयोजित आयोजन में डा सुनीता श्रीवास्तव की स्वरचित कहानियों का मालवा थियेटर द्वारा नाटक के रूप मंचन किया गया. लेखिका नारायणी माया ने अपनी पुस्तक ‘माया‘ सभी गणमान्यजनों को भेंट की. बता दें कि आयोजन के दौरान सम्मानित होने वाली साहित्यकार डा श्रीवास्तव साहित्यकारसंपादक ही नहीं अपितु समाजसेवी और साहित्यसेवी भी हैं. वहीं नारायणी माया वरिष्ठ लोक भाषा साहित्यकार हैं. दोनों ही लंबे समय में साहित्य की सेवा में लगी हुई हैं. समारोह में बड़ी संख्या में साहित्यजगत से जुड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. सभी के प्रति अभार डा अर्पण जैन ‘अविचल‘ ने ज्ञापित किया.