दैनिक जागरण लेखन

स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के दौरान ‘हिंदी हैं हम’ उपक्रम के अंतर्गत, दैनिक जागरण ने सहयोगी प्रभा खेतान फाउंडेशन और श्री सीमेंट के साथ मिलकर, अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता की घोषणा की है।
‘दैनिक जागरण लेखन’ के नाम से शुरु किए जा रहे इस उपक्रम में देश भर के छात्रों के पास अपनी भाषा, हिंदी में निबंध लिखकर पुरस्कार जीतने का अवसर होगा।
इस निबंध प्रतियोगिता में तीन श्रेणी के प्रतिभागियों से लेख आमंत्रित किए जाएंगे। पहली श्रेणी नवीं से बारहवीं के छात्रों की होगी।
दूसरी श्रेणी स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों की होगी और तीसरी श्रेणी शोध छात्रों की होगी।
हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

तीनों श्रेणियों में दिए जाने वाले कुल बारह पुरस्कारों की राशि पांच लाख रुपए से अधिक है।

विजेताओं की सूची

 

विद्यालय श्रेणी :
राष्ट्र निर्माण और युवा शक्ति

प्रथम पुरस्कार वृद्धि शर्मा दुर्ग- छत्तीसगढ़
द्वितीय पुरस्कार गगन सैनी देहरादून- उत्तराखंड
तृतीय पुरस्कार प्रिया बदरपुर, दिल्ली
सांत्वना पुरस्कार आर्यन श्रीवास्तव जबलपुर, मध्यप्रदेश

महाविद्यालय श्रेणी :
स्वाधीनता के 75 वर्ष और भविष्य की चुनौतियां

प्रथम पुरस्कार सरताज सिंह कुरुक्षेत्र, हरियाणा
द्वितीय पुरस्कार सुपर्णा पात्रा 24 परगना, बंगाल
तृतीय पुरस्कार निधि यादव दिल्ली
सांत्वना पुरस्कार विकास मिश्रा सीतापुर, उप्र

विश्वविद्यालय श्रेणी :
मातृभाषा में शिक्षा और शोध बौद्धिक संपदा के लिए लाभदायक

प्रथम पुरस्कार आदित्यनाथ तिवारी दिल्ली
द्वितीय पुरस्कार आलोक रंजन औरंगाबाद, बिहार
तृतीय पुरस्कार आनंद कुमार सिंह लखनऊ, उप्र
सांत्वना पुरस्कार आशुतोष मणि त्रिपाठी देवरिया, उप्र

इनाम की राशि का भुगतान शीघ्र किया जायेगा