लखनऊः हिंदी के नामचीन गीतकार, कवि गोपालदास नीरज जयंती के अवसर पर विवेकानंद समता फाउंडेशन की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. व्यंग्यकार सर्वेश अस्थाना के संयोजन और न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा नेता नीरज सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आरएस दुबे और रामकृष्ण यादव ने वरिष्ठ गीतकार और बंजारा गीत के रचनाकार डॉ सुरेश को नीरज सम्मान से अलंकृत किया. सम्मान समारोह के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गाज़ियाबाद से आई कवियत्री नंदिनी श्रीवास्तव की सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ.
कवि सम्मेलन में गौरव दीक्षित मासूम, रामायण धर द्विवेदी, स्वयं श्रीवास्तव, धीरज सिंह चन्दन, गोविंद ग़ज़ब एवं शोभा त्रिपाठी ने अपने गीतों के माध्यम से नीरज जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर मनीष हिन्दवी, पंकज प्रसून,सतीश श्रीवास्तव, अभय निर्भीक, नीतीश तिवारी, सुभाष चन्द्र रसिया, योगेंद्र योगी सहित नगर के अनेक कवि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इसी तरह आगरा में भी महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन का आयोजन कवि नीरज के बल्केश्वर स्थित निवास पर किया गया. संयोजक शशांक प्रभाकर ने बताया कि कोरोना काल के चलते पिछले दो साल से आयोजन नहीं हो रहा था. इस कवि सम्मेलन के द्वारा गीतकार रामेंद्र मोहन त्रिपाठी, बलराम श्रीवास्तव, सपना सोनी, ईशान देव आदि ने नीरज को याद किया.