मुंगेर: प्रख्यात साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की 101 वी जयंती पर नगर भवन में रेणु चेतना मंचब्रह्मर्षि चेतना मंच और नागरिक सम्मान समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में मुंगेर गंगा पुल निर्माण संघर्ष के आंदोलनकारी योद्धाओं का अभिनंदन सह सम्मान समारोह किया गया. अध्यक्षता गंगा पुल के आंदोलनकारी अमरनाथ प्रसाद सिंह व मंच संचालन ब्रह्मऋषि चेतना मंच के अध्यक्ष विमलेंदु राय ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत रेणु के तैलचित्र पर पुष्पांजलि से हुई. मंच के संयोजक मुनीलाल मंडल ने रेणु की जीवनी पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने यह कहा कि रेणु ने हमेशा अपनी माटी के पक्ष में लेखनी चलाई और वे हमेशा उपेक्षितों की आवावाज बने रहे. इसलिए स्थानीय पुल कर किए गए आंदोलनकारियों का सम्मान आवश्यक है. मंच के अध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कहा कि सभी आंदोलनकारियों ने पिता ब्रह्मानंद मंडल के साथ कदम से कदम मिलाकर आंदोलन को आगे बढ़ाया. ऐसे में सभी को सम्मानित करना नैतिक दायित्व है. ब्रह्मऋषि चेतना मंच के अध्यक्षसचिव डॉ हेमंत कुमारब्रह्मऋषि समाज के नवल किशोर प्रसाद सिंह ने ब्रह्मानंद मंडल को चांदी का मुकुट पहनाकर व शाल देकर सम्मान बढ़ाया.
डॉ हेमंत ने कहा कि मुंगेर गंगा पुल का निर्माण ब्रह्मानन्द मंडल व साथियों के अथक प्रयास से हुआ है. नीलम रायसुबोध वर्मा जागृति के संस्थापक कमल कुमार कमल सहित दर्जनों ने पूर्व सांसद को सम्मानित किया. पूर्व सांसद ने आंदोलन में शामिल जीवित लोगों और उनके स्वजनों को शाल और मोंमेंटो देकर सम्मान बढ़ाया. 25 अक्टूबर 1994 से सात नवंबर 1994 तक किए हुए अनशन में मौलाना गुफरान अशरफीअमरनाथ प्रसाद सिंहरघुनंदन प्रसाद सिंह पटेल महावीर प्रसाद यादवशंभू सिंह चंदेलमसूद उल हसनदीपक कुमार पोद्दार कृष्णदेव मंडलयदुनंदनउदय कुमारअजय कुमारजागृति संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कमल कुमार कमलकृष्णा प्रसाद विजयव्रती आर्यराजेश जैनशिवानंद साहूश्री कृष्णा मंडलउमेश सिन्हाकामरेड दशरथ सिंहसहित 72 आंदोलनकारी को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महासचिव बटेश्वर प्रसाद सिंह ने किया.