नई दिल्लीः स्थानीय तीन मूर्ति भवन सभागार में प्रख्यात पत्रकार एवं यशस्वी लेखक पंडित हरिदत्त शर्मा जयंती पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारतीय भाषाओं की अस्मिता को लेकर देश के जाने-पहचाने चिंतक, संपादक, पत्रकार राहुल देव को पत्रकारिता व मीडिया क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सभागार में मंच पर केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री डॅा. हर्षवर्धन, जनरल डॉ वी के सिंह, सुरेश प्रभु, कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी, अशोक चक्रधर और विनोद अग्निहोत्री आदि मौजूद थे. मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पंडित हरिदत्त शर्मा की ज्वलंत और सारगर्भित पत्रकारिता आज के युवा पत्रकारों के लिए एक आदर्श है. पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने कहा कि यह पुरस्कार अर्जित करना मेरे लिए गौरव और सम्मान की बात है.
याद रहे कि विगत 25 सालों से यह पुरस्कार पंडित हरिदत्‍त शर्मा स्‍मारक ट्रस्‍ट द्वारा प्रदान किया जा रहा है. पंडित हरिदत्‍त शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता और एक सक्रिय राजनीतिक नेता होने के साथ-साथ हिंदी के पत्रकार भी थे. इसीलिए पंडित हरिदत्‍त शर्मा पुरस्कार पत्रकारिता, साहित्‍य और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता रहा है. कई वरिष्ठ पत्रकार इस सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं. ऐसे लोगों में कन्हैया लाल मिश्रा, पत्रकार व लेखक जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी, आलोक मेहता, डॉक्‍टर एम वीरप्‍पा मोइली, अनुराधा प्रसाद, विनोद अग्निहोत्री, निशिकांत ठाकुर आदि शामिल हैं.  पुरस्कृत व्यक्तियों को 51,000 रुपए, शॉल, प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है.