अमृतसर: पंजाब से दुनिया भर में पहुंचे प्रवासी भारतीयों ने अपनी एक विशेष छाप छोड़ी है. उनके जीवन और संघर्षों की गाथा अनसुनी अनदेखी न रह जाए, इसके लिए पंजाब संगीत अकादमी व विरसा विहार सोसायटी ने नोरा रिचर्डज रंगमंच व ए-क्रिएटिव पीस प्रोडक्शन के सहयोग से बनी फिल्म 'जनवरी' का प्रदर्शन किया. यह फिल्म अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रवासियों की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी लेखक दविंदर दमन, सिनेमेटोग्राफर्स मार्क जोडस व शेन ने लिखी है, जबकि फिल्म का निर्देशन अरविदर दमन व संगीत ग्लैडसन मुसौंदा व हरिदर सोहल ने मिल कर तैयार किया है. फिल्म में पातर महक सिंह, कुमार पवन, जसवंत दमन, दविंदर दमन, ऐम्मी एडमस, एंड्रयू मैगज, बृह्नटनी जॉनसन, फतेहबीर सिंह, लैक्मी दमन, जसवीर कौर, बिंदू सिंह ने अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे हैं.
फिल्म 'जनवरी' में बताया गया है कि भारतीय प्रवासियों को रोजी-रोटी कमाने के लिए सभ्याचार व अन्य रिती-रिवाजों को निभाते हुए किन-किन हालातों से गुजरना पड़ता है. फिल्म यह दिखाने की कोशिश करती है कि पाश्चात्य सभ्यता, बदले परिवेश व डॉलर संस्कृति का प्रभाव प्रवासी बच्चों पर किस तरह से पड़ता है, और उनके मां-बाप भारतीय सभ्याचार, रीति-रिवाजों व परम्पराओं को कायम रखने के लिए किस तरह अपनी ही संतानों से संघर्ष करते हैं. यह फिल्म रोजी-रोटी व परदेश के संघर्षों के बीच अपने अंतर्मन, अपनों और अपने मुल्क से भावात्मक लगाव पर भी जोर डालती है. फिल्म के प्रदर्शन के मौके पर स्थानीय लोगों में भूपिदर सिंह संधू, विजय शर्मा, रमेश यादव, टीएस राजा, अमरपाल, गुरतेज मान, डा. विक्रमजीत, विपन धवन, पार्थो बैनर्जी, प्रीतपाल रुपाना, सुमीत सिंह आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय थी.