नई दिल्लीः  'सा मा पा' की ओर से दिया जाने वाला प्रतिष्ठित 'आचार्य अभिनवगुप्त सम्मान-2018' साहित्य और संस्कृति को समर्पित अग्नि शेखर को देने की घोषणा की गई है.   उन्हें यह सम्मान को 24 नवंबर 2018 को राजधानी दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में  आयोजित चौदहवें 'सा मा पा' संगीत सम्मेलन के दौरान दिया जाएगा. उनके नाम का चयन 'सोपोरी अकेडमी ऑफ म्यूज़िक एंड परफार्मिंग आर्ट्स' के आयोजक-द्वय प्रसिद्ध संतूरवादक पं.भजन सोपोरी और अभय रुस्तुम सोपोरी सहित निर्णायक मंडल की ओर से किया गया.

 इसी तरह लोक संपर्क और संचार ब्यूरो नई दिल्ली में अधिकारी के रूप में कार्यरत गोपाल जी राय का चयन मानद उपाधि विद्यासागर-2018 के लिए किया गया है. यह सम्मान उन्हें 13- 14 दिसंबर को उज्जैन में राम नाम सेवा आश्रम मौन तीर्थ मंगलनाथ मार्ग पर आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह में प्रदान किया जायेगा. उन्हें विद्यासागर विशिष्ट सम्मान चयन का सूचना पत्र विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, भागलपुर, बिहार के कुलसचिव डा. देवेन्द्रनाथ साह ने भेजा है. यह सम्मान साहित्य एवं भाषा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए साहित्यकार एवं भाषाविद को प्रदान किया जाता है.