नई दिल्लीः देश एक बार फिर अपने समृद्ध पौराणिक आख्यानों और आस्थाओं की तरफ लौट रहा है. वर्तमान कोरोना वायरस की स्थिति और 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान घर में रहने वाले लोग बोर होकर अवसाद का शिकार न हों, इसलिए जनता के हितों को ध्‍यान में रखते हुए, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और प्रसार भारती ने एक बार फिर से लोगों को आत्मिक और आध्यात्मिक शांति पहुंचाने वाले  रामानंद सागर के बेहद चर्चित धारावाहिक 'रामायण' का एक बार फिर से दूरदर्शन पर प्रसारण करने का फैसला लिया है. सरकार का यह फैसला तुरंत लागू भी हो गया और शनिवार 28 मार्च से इसका प्रसारण भी शुरू हो गया. केन्‍द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह घोषणा करते हुए खुशी जाहिर की थी कि रामायण एक बार फिर जनता के बीच पहुंच रहा है.
याद रहे कि रामायण धारावाहिक में लोगों की भारी रुचि और इसके दोबारा प्रसारण की जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया है. प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पति ने दूरदर्शन की टीम को बधाई दी, जिसने इसके लिए युद्ध स्तर पर काम किया. वेम्पति ने सागर परिवार को दूरदर्शन के लिए सामग्री उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया. रामायण धारावाहिक का प्रसारण रोजाना 2 स्लॉट् में होगा, सुबह 9 बजे से सुबह 10 बजे तक और रात 9 बजे से रात 10 बजे तक. शाम के स्लॉट में श्रृंखला का अगला एपिसोड दिखाया जाएगा. प्रसार भारती कोविड-19 के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भी विशेष प्रयास कर रहा है. समाचार सेवा प्रभाग हिंदी और अंग्रेजी में सुबह 8 से 9 बजे और शाम 8 बजे से 9 बजे तक विशेष बुलेटिन प्रसारित कर रहा है. डीडी न्यूज और डीडी इंडिया द्वारा अनेक विशेष कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं.