नई दिल्लीः अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन और नए विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदी में गीतों की बहार आ गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हर दिन सोशल मीडिया एक्स पर ऐसे गीतों को री-पोस्ट कर देने से लोगों में उत्साह बढ़ा है. भोजपुरी भी इसमें पीछे नहीं है. भोजपुरी अलबम में अयोध्या गीत गाए हैं भजन सम्राट अनूप जलोटा ने. ‘राम लला घर आ गईले‘ के निर्देशक शैलेन्द्र द्विवेदी और आशुतोष उपाध्याय हैं तो गीत लिखे हैं प्रफुल्ल तिवारी ने. भजन सम्राट अनूप जलोटा के गाए इस भजन के वीडियो में सोशल मीडिया के दो चेहरे विपुल मिश्रा और तन्नु उपाध्याय भी हैं. शैलेन्द्र द्विवेदी के अनुसार पिछले 500 वर्षों में हमारी कई पीढ़ियों ने राम मंदिर निर्माण का सपना सच होने की प्रतीक्षा की. अब यह सपना पूरा होने वाला है. इस अवसर पर इससे बेहतर हम कुछ और नहीं कर सकते थे. मेरा व्यक्तिगत विचार था कि राम लला के आने पर उनके स्वागत में एक गाना समर्पित करूं. इसमें निर्देशक आशुतोष उपाध्यायगीतकार  प्रफुल्ल तिवारी और म्यूजिक कंपोजर सुधांशु पाण्डेय का सहयोग मिला और यह गाना बन कर तैयार हुआ.

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा कि मैंने पूर्व में कई भजन गाए हैंजो श्रद्धावान लोगों द्वारा खूब पसंद भी किए गए. लेकिन यह भोजपुरी गीत मेरे भावों से जुड़ा हुआ है. भोजपुरी में होने के कारण इसमें लोकगीतों वालीमिट्टी की खुशबू और अलग मिठास हैएक अपनापन है. ऐसा लग रहा कि हम सबको जगा कर कह रहे हैं कि वापस हम त्रेतायुग में आ गए और राम राज की पुनर्स्थापना हो गई है. इस गाने के निर्माण में आर्थिक मदद सनातनी कोइन्स ने की है. इसके संस्थापक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी अजय राज पांडेय का कहना है कि राम मंदिर की स्थापना अमृत काल को दर्शाता है. ऐसे में यह प्रयास हम सभी सनातनियों के हित में है. मैंने प्रफुल्ल के इस गाने के बोल पढ़े और लगा कि प्रभु राम के स्वागत में इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता.  शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि हम दो गाने जारी कर रहे हैंपहला गाना राम लला के आगमन पर है और अगला गाना  राम राज फिर आईल बा‘ राम राज के आने पर हैजिसके लिए स्वाति मिश्रा ने स्वर दिया है.