जयपुर: जयपुर काव्य साधक एवं समरस साहित्य सृजन संस्थान की स्थानीय इकाई की 12वीं मासिक काव्य-गोष्ठी कवि अरुण ठाकर के निवास पर संपन्न हुई. गोष्ठी की शुरुआत मीता भारद्वाज की सरस्वती वंदना ‘विद्यादायिनी हे मांहमें विद्या का वर देना… वीणा वादिनी हे मांतिमिर अंतर का हर लेना. तुम हो श्वेतवसना मांकिया है वेद को धारणकरें नित ज्ञान का अर्जनहमें प्रज्ञा प्रखर देना…‘ इसके बाद मुख्य अतिथि डा सत्य नारायण शर्मा ने श्री राम पर लम्बी कविता, ‘मरुधरा में जो सावण की बरसात होगीत गजलों से जो दिल की पहचान हो‘ और ‘जहरीले नागों से क्यों मूर्छित हिंदुस्तान रहा‘ सुनाकर भाव विभोर कर दिया. गोपकुमार मिश्र ने ‘केवट संवाद‘ सवैया छंद में सुनाया ‘मागति नांव न लावति केवटबोलहि बोल सप्रेम बनाईकाठ तरी घरनीं बनि जाहि नधूलि पगा रज चंदन पाईहे हरि देहुन पांय पखारनबादि चढ़ावहुं नाव मगाईलौकिक दृश्य अलौकिक लागहिआपु चढो हरि नांव चढ़ाई.‘ समरस साहित्य सृजन संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण रामानुज लड़ीवाला ने अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा पर गीत पढ़ा, ‘सूर्य वंश के दशरथ नंदनजग-जग के है राम-दुलारे. पलक पावड़े यहां बिछायेआतुर है दर्शन को सारे.. प्राण प्रतिष्ठा को आतुर हैंसजी अयोध्या नगरी सारी. राम नाम ही सत्य जगत मेंजय जय जय श्री राम उचारे…

रितेश कुमार शर्मा ने प्रभु श्री राम पर सुंदर भजन तो डा एनएल शर्मा ने गजल-गीतिका प्रस्तुत की. कल्पना गोयल ने, ‘सखी री चलो अयोध्या धाम‘ गीत से आह्वान कियातो अरुण ठाकर ने ‘करी प्रतीक्षा प्रतिपल रघुवर कीकब राम हमारे घर लौटे‘ सुनाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. उपाध्यक्ष राव शिवराजपाल सिंह ने ‘भाग्यशाली है आज की पीढ़ी बताते कवि‘ पढ़ी तो श्याम सिंह राजपुरोहित ने ‘जीवन है कितना अनजाना‘ शीर्षक से रचना सुनाई. डा निशा अग्रवाल ने ‘मच रही धूम अभिनंदन कीअवध में प्रभु राम आये हैं,’ रचना सुनाईतो बनवारी लाल शर्मा ने कृषकों की समस्या पर ‘रोजड़ी गीत‘ सुनाया. वैद्य भगवान सहाय पारीक ने, ‘कौशल्या नन्दन राम जी हमारे हैदशरथ नन्दन श्री राम जी हमारे है‘ सुनाया. सोहन प्रकाश सोहन ने पढ़ा, ‘जिसका घर था उसे मिल गयाजीत सत्य की हो पाई‘ सुनायातो गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे किशोर पारीक ‘किशोर‘ ने, ‘है मनुज से ईशबनने की कथा येराम जी करुणानिधि सारे जगत के‘ सुनाकर भक्तिमय रस बिखेरा. संयोजक अरुण ठाकर ने आभार व्यक्त किया. संचालन समरस साहित्य सृजन संस्थान की महासचिव डा निशा अग्रवाल ने किया.