हरिद्वार: “कुछ गिने-चुने लोग अपनी संस्कृतिगौरवमयी अतीत और वर्तमान विकास को लेकर अपमान का भाव रखते हैं और भारत की महान छवि को धूमिल करने में लगे रहते हैं. इनके हर कुप्रयास को कुंठित करना हर भारतीयों का परम दायित्व है और कर्तव्य है. ये जो ताकतेंहमारी संस्कृति के विरोध में हैंराष्ट्रवाद के विरोध में हैंहमारे अस्तित्व के विरोध में हैंउन पर प्रतिघात होना चाहिए!” यह बात उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कही. वह स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस में अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हमारी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व सृजन का प्रमुख केंद्र है. उपस्थित शिक्षकों और छात्रों से उन्होंने कहा कि आप एक प्रेरणा के स्रोत हैंराष्ट्रवादी चेतना और चिंतन के केंद्र है. कुछ पश्चिमी विश्वविद्यालय अनर्गल कारणों से हमारी संस्कृति और हमारी विकास यात्रा को कलंकित करने में लगे हुए हैं. आपकी विद्वता और संकल्प को देखते हुए मेरे मन में कोई शंका नहीं है कि भारत की संस्कृति कभी नीचे नहीं होगी.

उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस महान देश में कुछ लोग हैंगिने चुने लोग हैंवे भारत की प्रगति को पचा नहीं पा रहे हैं. आपको उनका प्रतिकार करना चाहिए! आप उनकी पाचन शक्ति को ठीक कीजिए. वह हमारे ही हैं लेकिन भटके हुए हैं. उन्हें मातृ भाषा में समावेशी शिक्षा प्रणाली स्वीकार ही नहीं है! यह कैसी बात हैअब वह दिन दूर नहीं है जब हर शिक्षा मातृभाषा में उपलब्ध होगी. ज्यादा से ज्यादा लोगों को वेदों से अवगत कराने पर बल देते हुए धनखड़ ने कहा कि यह हमारे राष्ट्र-निर्माण के लिए और विश्व के स्थायित्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. नई शिक्षा नीति को हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप बताते हुए उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को अपनी संस्कृति और विरासत पर गौरव अनुभव करना चाहिए. भारतीयता हमारी पहचान है और  राष्ट्रवाद हमारा परम धर्म है. भारतीय ज्ञान परंपरा और वैदिक ज्ञान-विज्ञान पर विमर्श को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए जगदीप धनखड़ ने कहा कि वेद विज्ञान महाकुंभ का यह पर्व हमें हमारे प्राचीन ज्ञान और विज्ञान के प्रति गर्व महसूस करने का एक अवसर प्रदान करता है. उन्होंने जोर दिया कि हम अक्सर भूल जाते हैं कि हम कौन हैंलेकिन यदि थोड़ा अंदर झांकेंगे तो पता लगेगा कि विश्व में हमारा मुकाबला करने वाला और कोई देश नहीं है.  धनखड़ ने कहा हमें गुलामी की हर सोच से मुक्ति का प्रयास करना चाहिए क्योंकि कुछ लोग अभी भी अंग्रेजियत के गुलाम हैं. इस संदर्भ में हाल संसद सत्र द्वारा हाल में पारित किए गए तीन नए कानूनों- भारतीय न्याय संहिता विधेयकभारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक और भारतीय साक्ष्य विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि अंग्रेजी कानूनों ने हमें जकड रखा थाहमारे लोग पिस रहे थे क्योंकि उन कानूनों का उद्देश्य था- दंड विधान. भारत की संसद में प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से ‘दंड विधान‘ को ‘न्याय विधान‘ किया हैयह बहुत ही महत्वपूर्ण है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारतीयता हमारी पहचान है और राष्ट्रवाद हमारा परम धर्म हैहमारी नई शिक्षा नीति हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप हैहर भारतवासी को अपनी संस्कृति और विरासत पर गौरव अनुभव करना चाहिए.