नई दिल्ली: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के समानांतर चलने वाला जयपुर बुकमार्क अपने 11वें संस्करण के लिए तैयार है. यह जानेमाने प्रकाशकोंलिटरेरी एजेंटोंसंपादकोंअनुवादकों और पुस्तक विक्रेताओं को एक छत के नीचे लेकर आता है. जेएलएफ को-डायरेक्टर नमिता गोखले के मुताबिक जयपुर बुकमार्क प्रकाशन क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रतिबद्ध है. 2024 के इस संस्करण में देश-दुनिया के श्रेष्ठ वक्ता और जागरूक श्रोता भाग लेंगे. इस दौरान हमारे राइट्स कैटेलाग का लोकार्पण भी होगाजिससे अनुवाद व विश्व साहित्य को आपस में मिलाने की हमारी कोशिशों को बल मिलेगा. जयपुर बुकमार्क की निदेशक मनीषा चौधरी के मुताबिकजयपुर बुकमार्क 2024 में प्रकाशन जगत के विशेषज्ञों के साथ मुख्यधारा के प्रकाशकदेशी-विदेशी भाषाओं के प्रकाशक एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे. हमारा मकसद इन पांच दिनों में किताब को व्यवसाय से मिलाना है.

इस दौरान जारी किए जाने वाले जयपुर बुकमार्क राइट्स कैटेलाग का लोकार्पण होगाजिसमें पांच भाषाओं के पचास शीर्षक शामिल होंगे. इस कैटेलाग में विभिन्न प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी की किताबें शामिल होंगीजिनके राइट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इस  कैटेलाग में किताबों से संबंधित जरूरी जानकारी जैसे किताब का कवरब्लर्बलेखकअनुवादक का वर्णनपृष्ठ संख्या और उपलब्ध राइट्स का ब्यौरा होगा. इस दौरान भविष्य पर दृष्टि डालने वाले सत्र जैसे एआई और पब्लिशिंगपाडकास्टऔर प्रकाशन और ओटीटी में बढ़ती नजदीकीप्रकाशन की उपलब्धियोंनए कीर्तिमान पर चर्चा होगी जो नई पीढ़ी को प्रेरित करेंगे. इसके अलावा एजुकेशनल पब्लिशिंगडिक्शनरी की अनसुनी कहानियां और बच्चों की पिक्चर बुक्स पर भी सत्र होगा. जयपुर बुकमार्क जर्मनीस्पेननाइजीरियामालदीवमारीशसयूएसए और यूके के प्रकाशकों की मेजबानी भी करेगाजो सरहद के पार बिजनेस की संभावनाएं तलाशेंगे.