भोपालः मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने नवांकुर विद्यापीठ गंज बासौदा द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच फीचर फ़िल्म 'काली चाट' का प्रदर्शन किया गया. इस फ़िल्म को बहुत थोड़े समय में ही अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं और साहित्य जगत ने भी इसे हाथोंहाथ लिया. हिंदी साहित्य के विष्णु खरे और जय प्रकाश चौकसे जैसे-जाने माने लेखकों और फ़िल्म समीक्षकों ने भी इस फ़िल्म की तारीफ की है. फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक सुधांशु शर्मा इंदौर के हैं, इसलिए मध्य प्रदेश के लोगों में इस फिल्म को लेकर एक लगाव है. फिल्म की पटकथा और संवाद युवा लेखिका डॉ सोनल शर्मा ने लिखे हैं.

याद रहे कि यह फ़िल्म जाने माने उपन्यासकार सुनील चतुर्वेदी के उपन्यास पर आधारित है. संदीप रावत के मुताबिक नवांकुर विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस फ़िल्म के निर्माण तथा उसके अन्य पक्षों पर बातचीत के लिए सुधांशु शर्मा, सुनील चतुर्वेदी और सोनल शर्मा स्वयं उपस्थित थे और विद्यार्थियों ने इस फ़िल्म को लेकर उनसे आत्मीय संवाद किया. संवाद सत्र की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ आर के चौगांवकर ने की. स्वागत वक्तव्य प्राचार्य शैलेन्द्र दीक्षित ने दिया. संचालन आचार्य संदीप रावत ने किया तो हिन्दी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री प्रो मणि मोहन ने आभार व्यक्त किया. विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इस फ़िल्म में शामिल दो गीतों की शानदार प्रस्तुति दी. नवांकुर परिवार ने 'काली चाट' फ़िल्म से जुड़े तीनों अतिथियों को शाल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया.