भोपालः रामायण केंद्र भोपाल तथा विश्व मैत्री मंच ने स्थानीय हिंदी भवन में आयोजित समारोह में वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ. हरीश नवल, युवा आलोचक डॉ. सत्यकेतु सांकृत तथा कथाकार सुमन सिंह को वर्ष 2018 के चतुर्थ 'उर्वशी सम्मान' से अलंकृत किया. रामकथा मर्मज्ञ विद्वान डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव द्वारा स्थापित 'रामायण केंद्र' की विद्वत परिषद द्वारा चयन के आधार पर 'हिंदी भवन' भोपाल में 'राष्ट्रीय उर्वशी सम्मान समारोह' आयोजित कर ये सम्मान प्रदान किए गए.
सम्मान सत्र की अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुधा नवल और मुख्य अतिथि इतिहासकार डॉ. सुरेश मिश्र ने सम्मानित कथाकारों को शाल, श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह में नगर के अनेक जाने माने साहित्यिक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, जिनमें कैलाश चंद्र पंत, उर्मिला शीरीष, अरुण अर्णव खरे, कांता राय, संतोष श्रीवास्तव, राजश्री रावत, जया आर्य, मलय जैन, दिनेश श्रीवास्तव आदि शामिल थे. इसके बाद काव्यांजलि सत्र में संतोष श्रीवास्तव, डॉ. स्वाति तिवारी, जया केतकी, सुमन सिंह, कांता राय सहित लगभग 20 कवियों ने ग्रीष्म विषय पर काव्यपाठ किया. लघु कथाकार जया आर्य का जन्मदिन भी मना. 'उर्वशी' पत्रिका के सम्पादक डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव ने सबका आभार ज्ञापित किया.