वाराणसीः साहित्यिक आयोजन के लिए पिछले दिनों बनारस में कई साहित्यकार जुटे. शहर में कई आयोजन हुए जिनमें से एक था डा. विश्वनाथ प्रसाद कीर्ति बोध संस्थान का आयोजन. इस कार्यक्रम में समीक्षक डा रामसुधार सिंह, लेखिका डा. मुक्ता, साहित्यसेवी मनोज श्रीवास्तव को डा. विश्वनाथ प्रसाद साहित्य शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया. इस समारोह में प्रसिद्ध गीतकार डा. बुद्धिनाथ मिश्र ने सम्मान प्रदान किया. डा. मिश्र ने कहा कि विश्वनाथ प्रसाद बड़े फलक के बड़े रचनाकार थे. अध्यक्षता करते हुए डा. जितेन्द्र नाथ मिश्र ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का रचनाकार बताया.
डा. विश्वनाथ प्रसाद की स्मृति में आयोजित इस समारोह में विशिष्ट अतिथि डा. नीरजा माधव, डा इन्दीवर, निरंजन सहाय, डा. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. श्रद्धानंद, गीतकार हरिराम द्विवेदी, हिमांशु उपाध्याय, ओम धीरज आदि ने विश्वनाथ प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की. धन्यवाद डा. सीमांत प्रियदर्शी, स्वागत डा. देवी प्रसाद कुंवर ने किया. इस अवसर पर शहर के कई साहित्यप्रेमियों के साथ डा. चकाचौंध ज्ञानपुरी, अजीत श्रीवास्तव, जगदीश नारायण सिंह, डा. अत्रि भारद्वाज, प्रो. विजय बहादुर सिंह, कमल नयन मधुकर, ऋचा श्रीवास्तव, डा. विभावरी, डा. निशा श्रीवास्तव आदि भी मौजूद थे.