नई दिल्ली: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर‘ की पुण्यतिथि पर देश भरखास कर बिहार में अनेक आयोजन हुए. एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर उनकी कालजयी रचनाओं को याद कर नमन कियावहीं बिहारझारखंडउत्तर प्रदेशमध्य प्रदेश राजस्थान में भी उन्हें याद किया गया. सिमरिया पंचायत भवन एवं दिनकर आवास पर दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उप विकास आयुक्त सोमेश चन्द्र माथुरसदर डीएसपी सुबोध कुमारबरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमारसीओ सूरज कान्तपंचायती राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़ियासीडीपीओ पूनम कुमारीजिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंहकृष्ण कुमार शर्मादिनकर पुस्तकालय अध्यक्ष विश्वंभर सिंहप्रवीण प्रियदर्शीरामनाथ सिंहपूर्व प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंहआइओसीएल के महाप्रबंधक प्रशांता कुमार नाथमंडल प्रमुख श्रीचंद्र त्रिपाठीरिटेल एंड सेल्स के प्रबंधक हेमंत वारसनीमुख्य महाप्रबंधक एचआर प्रशांत राउतवरीय उपसमाहर्ता पुष्पा कुमारीजीरोमाइल ओपी प्रभारी चंदन कुमारचकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

उधर दरभंगा बार एसोसिएशन के वकालत खाना भवन में भी दिनकर की पुण्यतिथि मनाई गई. वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह और रमणजी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वकीलों ने अपने प्रिय कवि के चित्र पर पुष्प निवेदित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने हिंदी साहित्य के क्षेत्र में दिनकर जी की रचनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. बीहट में चुनावी आचार संहिता के बीच राष्ट्रकवि दिनकर की 50वीं पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन के साथ ग्रामीणों ने भी नमन किया. बिहार विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में इस अवसर पर काव्य-गोष्ठी का आयोजन हुआजिसकी अध्यक्षता विभाग की अध्यक्ष प्रो सुधा कुमारीसंचालन डा संध्या पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डा साक्षी शालिनी ने किया. इस अवसर पर मानविकी संकाय अध्यक्ष प्रो सतीश कुमार रायआईक्यूएसी के निदेशक प्रो कल्याण कुमार झाडा वीरेंद्रनाथ मिश्रडा राकेश रंजनडा सुशांत कुमारडा उज्ज्वल आलोक सहित अनेक शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे. काव्य-गोष्ठी के प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों ने विभाग में स्थापित दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. काव्य पाठ करने वालों में मेधावीतनुप्रियासत्यमआनंदजावेदसिमरनस्नेहामोहित मिश्राअमितरंजयकोमलकाजलरश्मि रतिआदित्य प्रमुख थे. एमडीडीएम कालेज में भी प्राचार्य प्रो कनुप्रिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रकवि को श्रद्धांजलि दी गई. नवादा में प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके निजी निवास कुहिला सदन न्यू एरिया में भी दिनकर की पुण्यतिथि मनाई गई. इसमें सत्येंद्र प्रसाद सिंहकमला सिन्हाभाव्या कुमारीअपर्णा कुमारीप्रेरणा कुमारीपरी कुमारीभावना कुमारीरजनी कुमारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.