गोवाः नवीन भारत के निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका को बढ़ावा देने की खातिर दो दिवसीय 'राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022' गोवा में आयोजित हुआ. महोत्सव के समापन समारोह को पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन और केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधित किया. ठाकुर ने दावा किया कि युवा महोत्सव को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. देश भर से हजारों प्रश्न प्राप्त हुए हैं और इन प्रश्नों को वक्ताओं के साथ साझा किया जाना चाहिए ताकि युवाओं को उनकी प्रतिक्रिया मिल सके. अराकू वैली कॉफी की खेती का उदाहरण देते हुए ठाकुर ने युवाओं में रोजगार सृजन और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जैविक खेती के महत्त्व पर प्रकाश डाला. ठाकुर ने कहा कि तुलसी गौड़ा सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से प्रख्यात हस्तियों को युवाओं को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया था. सम्मेलन में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन नेतृत्व, तकनीक, नवाचार और उद्यमिता, स्वदेशी और प्राचीन ज्ञान एवं राष्ट्रीय चरित्र, राष्ट्र निर्माण और स्वदेशी बुद्धिमता जैसे समकालीन विषयों पर चर्चा हुई और संरक्षणवादी हंस दलाल, रणदीप हुड्डा, इतिहासकार संजीव सान्याल, स्वामी विवेकानंद पर जीवनी लिखने वाले हिंडोल सेनगुप्ता, विकास अर्थशास्त्री से किसान बने मनोज कुमार, पेटीएम संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा और लोकप्रिय वक्ता दुष्यंत श्रीधर शामिल थे.
पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि पुडुचेरी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022 की मेजबानी महामारी की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से किया, जिसमें प्रतिभाओं को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर एक साथ लाया गया. सुंदरराजन ने कहा कि युवा राष्ट्र की नींव हैं और राष्ट्र तभी आगे बढ़ सकता है जब नींव मजबूत हो. उन्होंने कहा कि युवाओं ने स्वच्छ भारत मिशन जैसे कार्यक्रमों की सफलता में योगदान दिया है, जो एक सामाजिक क्रांति से कम नहीं है. सरकार के कौशल भारत कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री के कथन 'प्रतिस्पर्धा और जीत' का उदाहरण दिया और युवाओं से अपने कौशल में और सुधार लाने का आग्रह किया. उन्होंने दोहराया कि युवाओं को रोज़गार तलाशने वाले की बजाय रोज़गार देने वाला बनने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने आशा व्यक्त की कि युवा महोत्सव में भागीदारी युवाओं के जीवन में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगी. केंद्रीय राज्यमंत्री निसिथ प्रामाणिक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. प्रामाणिक ने युवाओं से नई तकनीक अपनाने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें देश के इतिहास और संस्कृति को भूले बिना राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए. इस अवसर पर पुडुचेरी के शिक्षा और युवा कार्यक्रम मंत्री ए नमस्सिवयम, युवा कार्यक्रम विभाग की सचिव उषा शर्मा और युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त सचिव नितेश कुमार मिश्र भी उपस्थित थे.