नई दिल्लीः बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के अजय नगर की सुपर्णा पात्रा दैनिक जागरण अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता की महाविद्यालय श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार विजेता हैं. उन्हें इस जीत के लिए पचास हजार रुपए मिलेंगे. सुपर्णा का सपना फुटपाथी बच्चों की अंधेरी जिंदगी में शिक्षा का उजियारा बिखेरना है. प्रतिष्ठित दैनिक जागरण अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता की विजेता बनने के बाद 22 साल की सुपर्णा ने कहा, 'मैं शिक्षिका बनना चाहती हूं. इसके साथ ही समाज कल्याण के काम भी करना चाहती हूं. मेरा ध्यान फुटपाथी बच्चों पर होगा, जिन्हें पढ़ने-लिखने का मौका नहीं मिल पाता है. मैं उन्हें शिक्षित करने की दिशा में काम करूंगी.
बांग्लाभाषी सुपर्णा की हिंदी में काफी दिलचस्पी है. वह बांग्ला के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी लिखती हैं. लेखनी के अलावा सुपर्णा को बागवानी व पुस्तकें पढ़ने का शौक है. हिंदी, बांग्ला व अंग्रेजी साहित्य में उनकी काफी रुचि है. सुपर्णा के परिवार में माता-पिता व बड़े भाई हैं. पिता संजीव पात्रा गाड़ी चालक व मां शिखा पात्रा गृहिणी हैं. कोलकाता के मुरलीधर गर्ल्स कालेज से समाजशास्त्र में आनर्स कर रहीं सुपर्णा ने बताया कि उन्हें निबंध लिखने का शौक है. वह स्कूल के दिनों से निबंध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही हैं. जब उन्होंने इंटरनेट पर दैनिक जागरण अखिल भारतीय हिंदी निबंध प्रतियोगिता के बारे में देखा तो ऑनलाइन इसमें हिस्सा लिया. उन्होंने कोरोना महामारी से पूर्व व बाद की स्थिति पर निबंध लिखा था. प्रतियोगिता की महाविद्यालय श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार जीतकर वह काफी उत्साहित हैं. याद रहे कि दैनिक जागरण अखिल भारतीय हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता को कोलकाता की हिंदी सेवी संस्था प्रभा खेतान फाउंडेशन और श्री सीमेंट का सहयोग मिला था.