मुरादाबादः शहर की साहित्यिक संस्था 'ग़ज़ल एकेडमी' ने नगर निगम के सभागार में 'जश्ने माहेश्वर तिवारी' का आयोजन किया. यह कार्यक्रम हिंदी साहित्य के समर्पित सेवक और सुप्रसिद्ध नवगीतकार डॉ माहेश्वर तिवारी को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था. खास बात यह की संस्था ने उन्हें सम्मानित करने के साथ ही उनके नाम पर भी कई सम्मान घोषित किए और ऐसे युवा साहित्यसेवियों को सम्मानित किया, जो अपनी-अपनी विधा में माहिर है. कार्यक्रम में चुनावी हलचल के बावजूद नगर की कई सम्मानित सियासी, साहित्यिक और समाजसेवी हस्तियां जुटीं. इस अवसर पर संस्था द्वारा सुप्रसिद्ध नवगीतकार डॉ माहेश्वर तिवारी को सम्मानपत्र, प्रतीक चिन्ह तथा अंगवस्त्र भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया. वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अजय अनुपम एवं डॉ कृष्ण कुमार नाज़ ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर केन्द्रित आलेख पढ़े.
कार्यक्रम का आरंभ युवा कवयित्री हेमा तिवारी भट्ट द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ. इसके बाद संस्था की ओर से मुरादाबाद के चर्चित हिंदी कवि राजीव प्रखर व अंकित गुप्ता अंक तथा उर्दू के नौजवान शायर सरफ़राज़ फ़राज़ पीपलसानवी व शायरा आरिफ़ा मसूद अंबर को 'माहेश्वर तिवारी समयमान' से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शायर मयकश अमरोहवी ने की तथा मुख्य अतिथि मुरादाबाद के लब्धप्रतिष्ठ चिकित्सक डॉ अनुराग अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि विख्यात हास्य-व्यंग्य कवि डॉ मक्खन मुरादाबादी रहे. कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव मशहूर शायर कशिश वारसी ने किया. इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह सहित डॉ पूनम बंसल, डॉ मनोज रस्तोगी, हेमा तिवारी भट्ट, मोनिका मासूम, गगन भारती, अहमद मुरादाबादी, जावेद रशीद आमिर, शहाब मुरादाबादी आदि अनेक स्थानीय साहित्यकार उपस्थित रहे.