लखनऊः सृजनलोक प्रकाशन ने हिंदी साहित्यसेवियों के सम्मान के लिए प्रविष्टियां मंगाई हैं. यह संस्थान प्रत्येक वर्ष चेन्नई में एक समारोह आयोजित करता है, जिसमें साहित्य से संबंधित किसी पूर्व निर्धारित विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी शामिल है. आयोजकों के अनुसार इस संगोष्ठी में साहित्य की सभी विधाओं का समावेश करने की कोशिश होती है, जिसमें काव्य पाठ, कहानी पाठ के अतिरिक्त विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर चर्चा -परिचर्चा भी शामिल है. इसी समारोह में अलग-अलग विधा में रचनाकारों को सम्मानित भी किया जाता है, विशेषकर युवा रचनाकारों को.
'सृजनलोक सम्मान 2019' के तहत जिन पुरस्कारों हेतु प्रविष्टि आमंत्रित की गई हैं, उनमें सात श्रेणियां शामिल हैं. युवा कवि सम्मान (45 वर्ष तक), नयी कृति सम्मान (उम्र बंधन नहीं), युवा कहानीकार सम्मान, प्रवासी भारतीय सम्मान, हिंदी सेवी सम्मान, युवा बाल साहित्यकार सम्मान और अन्य विधा में महत्त्वपूर्ण युवा लेखन सम्मान शामिल है. आयोजकों का दावा है कि इन सम्मानों का चयन वे पाठकों से आमंत्रित सुझाव व अपने चयन मंडल की सहमति के आधार पर करते हैं. 'सृजनलोक सम्मान' से अब तक आत्मा रंजन, भावना, मृदुला श्रीवास्तव, असलम हसन, सीमा सक्सेना, अलका सिन्हा, मुकेश मिरोठा जैसे लोग सम्मानित हो चुके हैं.