लखनऊ: भारतेंदु नाट्य अकादमी में संवादी के दूसरे सत्र में ‘आज की स्त्री और कविता‘ विषय सत्र में संवाद से यह संकेत निकला कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता अर्थात जहां स्त्रियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैंलेकिन इस युग में आज भी स्त्री अपनी आजादीअपने स्वायत्त व्यक्तित्व के लिए संघर्षरत है. उसे देवी तो मान लिया गयालेकिन समान मनुष्यसमान मस्तिष्क की भांति नहीं देखा गयाजबकि स्त्री समाज में बराबर की भागीदार है. यहां तक कि अर्थ और ज्ञानतंत्र में भी. फिर भी पूरा समाज स्त्री को स्वायत्त अस्तित्व के रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं. 10-15 पुस्तकें लिख लेनेपहचान बना लेने के बाद भी उसे स्वयं को प्रमाणित करना पड़ता है. स्त्रियां चाहती हैं ऐसी धरतीजहां उनके स्वायत्त अस्तित्व को स्वीकार किया जाए. साहित्यसुधी आलोचककवि ओम निश्चल ने कवयित्री रश्मि भारद्वाजजोशना बैनर्जी आडवाणी और शैलजा पाठक से संवाद किया. उन्होंने आज के युग में स्त्रियों की समस्या क्या हैसे बात शुरू की. रश्मि भारद्वाज ने नारी की पीड़ा बयां की और सामाजिक भेदभाव को खत्म करने का संदेश दिया.

जोशना बैनर्जी अपनी कविताओं में क्या खोजती हैं और आज की स्त्री को कहां पाती हैंके सवाल पर बताया कि वे अपनी मां के दौर से कविता की यात्रा आरंभ कर भक्तिकाल तक पहुंचीं. वहां से आदिकालरीतिकाल फिर आधुनिक काल की ओर लौटीं. इस पूरे सफर में सभी ने औरत की विवशता के साथ ही मर्द का पौरुष भी देखा. ओम निश्चल कहा कि लिखना भी आजादी का उद्घोष हैलेकिन काव्य रचना कर कितना प्रशंसित और निंदित होती हैंशैलजा पाठक ने उत्तर में कविता पढ़ी, ‘उठाकर चाक पर रख दो मेरे इस देह की माटीलिखा कुछ और था इसपे मुझे कुछ और होना था…‘. फिर कहाऔरत बंधना भी जानती है और बांधना भीलेकिन वह केवल अपने लिए जगह मांगती हैजो उसका अधिकार है. स्त्री आखिर चाहती क्या हैइस प्रश्न पर शैलजा ने कहा कि मैं यहां बात कर रही हूंलेकिन पीछे का जीवन आसान नहीं है. कई जगह जवाब देना होता है. रश्मि ने अपनी कविता ‘घोघो रानी कितना पानी‘ का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जिस क्षेत्र से आती हूं वहां पानी ही पानी है. मेरी कविता तीन दुनिया से आती है. एक वह दुनियाजहां मेरी भूमिकाएं हैं. मांबहनबेटी और पत्नी. दूसरी दुनिया मेरा कार्य क्षेत्र है और तीसरी दुनिया हमारे अंदर बसती है. इन्हीं दुनिया के अंतर्संवाद से मेरी कविताएं आती हैं. कविताएं हैं तो मैं जीवित हूंमेरे सपने जीवित हैं. कविता लिखना ही सबसे बड़ी क्रांति है. कविता के परिप्रेक्ष्य में एक स्त्री की विवशताभागी हुई लड़कियों के बीच जागी हुई लड़कियांपुरुष का मनोविज्ञानगहरी अभिव्यक्ति और यथार्थ की बातें भी सामने आईं.