पुस्तक मेले में अनबाउंड स्क्रिप्ट का स्टॉल बच्चों की उत्सुकता का केंद्र बना रहा। यहाँ बच्चों के पॉडकास्ट के लिए एक रिकॉर्डिंग बूथ बनाया गया था। जहाँ बड़ी संख्या में बच्चों के साथ उनके पैरेंट्स भी पहुंचे.

अनबाउंड स्क्रिप्ट के फाउंडर अलिंद माहेश्वरी ने बताया कि “यह मूलतः टीनेजर्स के लिए एक राइटिंगलर्निग और पॉडकास्ट का प्लेटफॉर्म है। यहां आप टीनेजर्स के लिए किसी भी जॉनर में लिख सकते हैं और पॉडकास्ट बनाकर अपलोड कर सकते हैं। खुद टीनेजर्स भी लिख सकते हैं। अपलोड होने के बाद अनबाउंड स्क्रिप्ट की संपादकीय टीम इसे एडिट करके तुरंत पब्लिश कर देती है।” उन्होंने कहा, “यह बच्चों के लिए ज्ञान का आसमान रचने और खुद उनकी रचनात्मकता को पंख देने की कोशिश है।”

अनबाउंड स्क्रिप्ट ने अनेक किताबें भी प्रकाशित की हैंजो मूलतः टीनेजर्स के लिए ही हैं। युवाल़ नोआ हरारी की किताब सेपियंस: ग्राफिक हिस्ट्री‘ और अजेय हम‘, रस्किन बांड की अनेक किताबेंरश्मि बंसल और प्रीति शेनॉय की किताबें। मिस यू ब्रूजो‘ – 11 साल की सबसे छोटी लेखिका का नॉवेल है। फ्रेंचजर्मनटर्किश आदि अनेक भाषाओं से हिंदी और अंग्रेजी में टीनेजर्स के लिए किताबें छाप रहे हैं।

पुस्तक मेले में अनबाउंड स्क्रिप्ट के रिकॉर्डिंग बूथ पर सैकड़ों टीनेजर्स रोज पहुंचे और अपनी रचनाएँ रिकॉर्ड की, साथ ही कुछ किसी और की रचनाएं सुनाते हैंकुछ अभी-अभी खरीदी हुई किसी किताब का अंश पढ़कर पॉडकास्ट बनाते भी नज़र आये। बड़ी संख्या में लोग पॉडकास्ट रिकॉर्ड करते हुए अपनी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर रहे थे. अनबाउंड स्क्रिप्ट की तरफ़ से बताया गया कि लोगों का ऐसा उत्साह उनके लिए भी बेहद आश्चर्यजनक है।