आगरा: स्थानीय जीआईसी ग्राउंड में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेला व साहित्य उत्सव में साहित्य और पुस्तकप्रेमियों के साथ ही छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा है. बच्चों के सत्र में अलग-अलग स्कूलों से आए बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा गिरधर शर्मा और विशेष अतिथि एसीपी कोतवाली डा सुकन्या शर्मा थीं. बलूनी पब्लिक स्कूल, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल और सीएफ सेंट एंड्रूज स्कूल के बच्चों ने जो प्रस्तुतियां दीं उनमें श्रीकृष्ण लीला नृत्य नाटिका ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावा कार्यक्रम में ‘वीर अभिमन्यु’, ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ और ‘क्रिकेट विश्व कप 2023’ की थीम पर भी शानदार प्रस्तुतियां हुईं. राष्ट्रीय पुस्तक मेला के द्वितीय सत्र में सहज योग पर कार्यशाला रखी गई, जिसमें डा आईएस बंसल ने सहज योग के बारे में जानकारी दी. सहज योग की संस्थापिका निर्मला देवी ने तनाव मुक्त जीवन एवं चेतना प्राप्ति के विभिन्न सूत्र बताए.

सहज योग सत्र की विशेष अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित रहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा टंडन ने की. इस सत्र में डा जीवन सैनी, विवेक थिरानिया, अंजली चौधरी, भारती सिंघल, गौतम गुप्ता, सचिन मोतला, सक्षम सिंह, तनिष्का, साक्षी सिंह आदि उपस्थित रहे. तीसरे सत्र में डीईआई के संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो लवली शर्मा और उनके छात्रों ने सुगम संगीत की प्रस्तुति दी. अनिल जैन ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया. इस पुस्तक मेला में साहित्य प्रेमियों और प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का हुजूम दिखा. ऐसी पुस्तकें जो कई तरह की प्रतियोगिताओं में मदद करती हैं, उनकी भी बड़ी मांग है और वे बिक चुकी हैं. वहीं प्रेरक पुस्तकों की मांग भी कम नहीं हैं, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषाओं में एक साथ अनूदित श्रीमद् भगवत गीता की सैकड़ों प्रतियां बिक चुकी हैं.