जमशेदपुर: यह लोकार्पण अलग किस्म का था. वे लोग जिन्होंने एक संस्थान में काम किया और एक कॉलोनी में रहे, उन्होंने संयुक्त रूप से लेख और निबंध लिखे, फिर उन्हें पुस्तक के रूप में प्रकाशित कराया. जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी स्थित रिवर व्यू एन्क्लेव के निवासियों द्वारा लिखे निबंधों के इसी संकलन ‘अनुभवों का खजाना’ का पिछले दिनों विधिवत विमोचन हुआ. टाटा मोटर्स जमशेदपुर के प्लांट हेड रवीन्द्र कुलकर्णी ने पुस्तक का लोकार्पण किया. पुस्तक में टाटा मोटर्स से रिटायर्ड पदाधिकारियों द्वारा लिखित निबंध संग्रहित हैं. इस निबंध संग्रह की परिकल्पना रवीन्द्र सिंह ने की थी. रवींद्र सिंह की अब तक तीस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और एक सौ से अधिक निबंध प्रकाशित हो चुके हैं. वे रिवर व्यू एन्क्लेव में अपने पुत्र टाटा मोटर्स के एडमिन हेड वीके सिंह के साथ रहते हैं.

पुस्तक ‘अनुभवों का खजाना’ के संपादकीय मंडल में निशिकांत पाल सूरी, लक्ष्मी चक्रवर्ती, चंद्रशेखर खान एवं विवेकानंद शर्मा शामिल हैं. मानस मिश्रा एवं उनकी टीम ने लोकार्पण समारोह को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई. ‘अनुभवों का खजाना’ पुस्तक के लेखकों में टाटा मोटर्स के रिटायर्ड वरीय पदाधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं. इस शहर और इस कंपनी में अपने लंबे जीवनकाल में इन सभी ने ऐसी परिस्थितियां देखीं, जिनसे जुड़े खट्टे-मीठे कई अनुभव मन के किसी कोने में रह गए. यह पुस्तक ऐसे ही अनुभवों का संग्रह है, जिसमें ये खट्टी-मीठी यादें अपने परिजनों और मित्रों के साथ फिर से बैठने की तरह उन यादों को सुंदर रूप देती है. लोकार्पण समारोह में लेखकों के अलावा कॉलोनी के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.