मुंबई: स्थानीय साहित्यिक संस्था ‘शिवानी साहित्य मंच’ ने चेम्बूर स्थित शर्मा भवन प्रांगण में एक काव्य संध्या का आयोजन किया. इस काव्य संध्या में कविता प्रेमियों ने जहां उम्दा कविताओं का लुत्फ उठाया वहीं साहित्य के प्रति उत्साही लोगों ने इसे मेलमिलाप और संवाद के एक महत्त्वपूर्ण अवसर के रूप में देखा. काव्य-गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कवि पवन तिवारी ने अपने अनूठे अंदाज में किया. इस अवसर पर मुंबई की कई चर्चित कवयित्रियों और कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. साहित्यिक संध्या में भाग लेने वाली प्रमुख रचनाकारों में कवयित्री अलका पांडेय, शोभा स्वप्निल, प्रोमिला शुक्ला, अलका शरर, गीता, मधु शृंगी, प्रभा शर्मा, लता तेजेश्वर, सुमन सारस्वत और लक्ष्मी यादव शामिल थीं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता गीतकार अरविंद राही ने की, जिन्होंने अपनी सशक्त उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान की. उनकी रचनाओं और व्यक्तित्व ने गोष्ठी को एक नया आयाम दिया. गोष्ठी की एक विशेष बात वरिष्ठ पत्रकार अनिल गलगली की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के समापन पर बीना हालिकर ने सभी सहभागी रचनाकारों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया. गोष्ठी की संयोजिका प्रमिला शर्मा ने आयोजन की सफलता पर सभी का धन्यवाद किया और इसे भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया. यह काव्य संध्या न केवल साहित्यिक रूप से समृद्ध थी, बल्कि इसमें मुंबई, हिंदी और मराठी  की साहित्यिक संस्कृति की झलक भी स्पष्ट दिखाई दी.