पटना:  स्थानीय गांधी मैदान में लगे सीआरडी पटना पुस्तक मेले में पाठकोंलेखकों और प्रकाशकों की उपस्थिति देखते ही बन रही है. युवाओं के उत्साह को देखते हुए कई राजनेता भी अपनी उपस्थिति वहां दर्ज करा रहे हैं. बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी पुस्तक मेला में पहुंचे. वहां वे कई पुस्तक स्टाल पर घूमे और दर्जनभर से अधिक किताबें खरीदी. आम लोगों के लिए 20 रुपए इंट्री फीस होने के बावजूद उनमें उत्साह है. स्कूली बच्चे और छात्र-छात्राओं का प्रवेश निःशुल्क है. इस बार युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्त्री नेतृत्व के नाम पर प्रभावती देवी मुख्य द्वारशारदा सिन्हा थियेटरमीरा कुमार मंचबउआ देवी आर्ट गैलरीलेफ्टिनेंट कमांडर शिवांगी सिंह मंच और श्रेयसी सिंह प्रशासनिक भवन आदि नाम रखे गए हैं. यहां बुक स्टाल पर हिंदीअंग्रेजीउर्दू और मैथिली की किताबें मौजूद हैं. मशहूर साहित्यकारलेखकोंबिहार के लेखकों की किताबों के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओंदसवीं-12वीं के बच्चों के लिए प्रैक्टिस पेपरसंविधान से जुड़ी किताबें भी उपलब्ध हैं. पटना पुस्तक मेला फिल्म फेस्टिवल के तहत वृत्तचित्र और लघु फिल्में भी दिखाई जा रही हैं. किसान चाचीवुमनियाअहिल्याबाई होल्करझांसी की रानीअरुणिमा सिन्हाकल्पना चावलादीपिका कुमारगोदावरी दत्ताकुमकुम आदि पर वृतचित्र तो सिग्नेचरकशमकशद डे आफ्टर एवरीडेघर की मुर्गीदेवीनीतिशास्त्रविकल्पबातेंद पर्पल स्कार्फद ब्रोकन टेबलबेटी आदि लघु फिल्में आकर्षण के केंद्र में हैं.

सिने सोसायटी के सहयोग से फिल्मों पर बातचीत के लिए फिल्मी दुनिया से जुड़े सुमन कुमार सिन्हाडा जयमंगल देवविनोद अनुपमसुशील कुमारडा जावेद अख्तर खांअनन्तमिनती चकलानवीसराजेश राजप्रशांत रंजनपुंज प्रकाश आदि जहां दर्शकों से सीधा संवाद स्थापित करने की सूची में हैंवहीं सूत्रधारओमअतुल्य आर्टअभियान आदि संस्थाएं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रही हैं. पटना के युवा कवि और संस्कृतिकर्मी मशहूर कवियों जैसे निरालामुक्तिबोधशमशेरदिनकरसुभद्रा कुमारी चौहानमहादेवी वर्मात्रिलोचनकेदारनाथ अग्रवालआलोक धन्वाअरुण कमलफैजकाजी नजरूल इस्लामजीवनानंद दासनामदेव ढसालओमप्रकाश वाल्मीकिअनामिकाराजेश जोशीनागार्जुनकेदारनाथ सिंहगोरख पांडे आदि की कविताओं का पाठ करने का क्रम शुरू कर चुके हैं. इन संस्कृति प्रेमियों में अनीश अंकुरअनिल अंशुमनगौतमनिखिल आनंद गिरीविनोद कुमारअजीत कुमारसंजय शांडिल्यविनय कुमारराजीव रंजन श्रीवास्तवनिवेदिताजय प्रकाशज्योति स्पर्शनताशाअंचितआनंद परिमल शामिल हैं. इनके अलावा मेधा पाटकरमालिनी अवस्थीममता कालियारूपा सिंहभावना शेखरप्रशासनिक सेवा की एन विजयालक्ष्मीमधुबालाशारदा सिन्हामोना झाशारदा सिंहआरजे अंजलिआरजे बरखाआरजे दीपशिखाप्रशासनिक सेवा से जुड़ी हरजोत कौरविश्वविख्यात खिलाड़ी श्रेयसी सिंहप्रशासनिक अधिकारी सीमा त्रिपाठीप्रशासनिक अधिकारी वंदना प्रेयसी आदि के साथ ही काफी हाउस के तहत वरिष्ठ पत्रकार विष्णु त्रिपाठी से मनीषा प्रकाशविशेष बात के तहत साहित्य अकादेमी से सम्मानित कवि बद्री नारायण से कवि शहंशाह आलम बात करेंगे. विशेष बात कार्यक्रम में लोक कथाकार रामधारी सिंह दिवाकरपत्रकार लेखक विकास कुमार झा आदि शामिल हो रहे हैंतो जन संवाद में रेणुशैलेन्द्र और सिनेमा विषय पर लेखक अनंतसिनेमा विशेषज्ञ विमलेन्दु सिंह और प्रशांत शामिल हुए. मीडिया और नई चुनौतियां पर अकु श्रीवास्तवआलोक मिश्र और रणजीत सिंह से बातचीत हो रही है. जयंती रंगनाथनत्रिपुरारी शरणव्यास जीसंजीव पालीवालशताक्षी आनंदअनंत विजय जहां अपनी नई किताबों पर संवाद करेंगे वहीं कवि सम्मेलन में नीलोत्पल मृणालमृत्युंजय प्रभाकरचन्द्रबिन्दअरुण शीतांशबालमुकुन्दसुमिता कुमारीमुसाफिर बैठा आदि शामिल हो रहे हैं. इस बार देश के लगभग सौ प्रकाशक अपनी नई और प्रमुख किताबों के साथ मेले में हैं.