सिवान: यह इस इलाके में हिंदी कविताओं से जुड़ा सबसे बड़ा आयोजन था, जहां कवियों ने अपनी रचनाओं से न केवल श्रोताओं के दिलों को छुआ, बल्कि अपने गीतों से उन्हें थिरका भी दिया. शायरी की जुबानी मोहब्बत की मुनादी होते ही शायरों द्वारा पेश की गई ग़ज़ल की महफिल में लोग डूबने लगे. स्थानीय गांधी मैदान में दैनिक जागरण ने अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कर शहर के कविता प्रेमियों के दिलों पर लंबे समय के लिए अपनी छाप छोड़ी. इस दौरान देश के नामी-गिरामी पांच बड़े कवि-शायरों ने रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीता. श्रोता कभी माहौल को अपने ठहाकों से गूंजा देते, तो कभी हंसते-हंसते लोटपोट होते रहे. कविता-पाठ से रौशन इस सुरीली शाम को एक ओर आसमान में तारे टिमटिमा रहे थे तो दूसरी ओर काव्य की दुनिया के सितारों से मंच चमचमा रहा था. अपने चहेते कवियों को सुनने के लिए शाम से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू था.
दैनिक जागरण के स्थानीय संवाददाता के मुताबिक, सिवान सदर के अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया. इस दौरान कवियों और मुख्य अतिथियों का स्वागत बुके प्रदान कर हुआ. उद्घाटन सत्र के बाद हास्य कवि दिनेश दिग्गज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद शुरू हुआ कविता पाठ का सिलसिला जो देर रात तक जारी रहा. इस दौरान कवि संजय झाला, मुमताज नसीम, दिनेश दिग्गज, पदम अलबेला और मनवीर मधुर ने ऐसा समां बांधा कि कभी श्रोता ठहाकों से बेदम हो जाते तो कभी चिंतन सागर में गोता लगाने लगते. किसी ने देश की समस्या तो किसी ने राजनीति, किसी ने पुलिस को तो किसी ने व्यवस्था को निशाने पर लिया. ब्यूरो प्रमुख कीर्ति पांडेय ने मुख्य अतिथियों, प्रायोजकों, विज्ञापनदाताओं सहित सुधि पाठकों का धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण सिर्फ एक समाचार पत्र ही नहीं बल्कि मित्र की भूमिका का निर्वहन भी करता है. इसके तहत समय-समय पर लोगों का स्वस्थ मनोरंजन भी करता है.