लखीसराय: कवितासाहित्य और संस्कृति की बयार देश के ग्रामीण इलाके में यों तो लोक में व्याप्त हैपर कभी-कभी इनके औपचारिक आयोजन भी दिखते हैं. ऐसा ही एक कार्यक्रम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन लखीसराय के तत्वावधान में संपन्न हुआ. स्थानीय गरीब नगर सूर्यगढ़ा में एक भव्य कवि सम्मेलन और कवियों की सम्मान गोष्ठी हुई. इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति अरविंद पासवानसुधीर कुमार  अरविंद कुमार भारतीराजेश्वरी सिंहरामबालक सिंहदेवेंद्र सिंह आजादमुद्रिका सिंहजीवन पासवानमु सिराज कादरीरामचंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से नवल कंठ पत्रिका के 18वें अंक का विमोचन भी किया.

इस दौरान गरीब नगर के ग्रामीणों ने उपस्थित कवियों को सम्मानित किया गया. जिन रचनाकारों ने अपनी कविता से गोष्ठी में रंग भरा उनमें कविवर अरविंद कुमार भारतीसच्चिदानंद पाठकशिवदानी बच्चनदशरथ महतोपीयूष झाभोला पंडितराजेश्वरी प्रसाद सिंहमुंद्रिका सिंहसिराज कादरीराजेंद्र राजदेवेंद्र आजादरामबालक सिंहडाक्टर आर लाल गुप्ताविनय कुमारसुधीर कुमार प्रोग्रामर सहित अन्य शामिल थे. कवियों ने राष्ट्रवादलोकसमाजप्रकृति और प्रेम के साथ ही व्यंग्य आधारित रचनाएं सुनाईं. धन्यवाद ज्ञापन रामचंद्र पासवान ने किया.