लखीसराय: कविता, साहित्य और संस्कृति की बयार देश के ग्रामीण इलाके में यों तो लोक में व्याप्त है, पर कभी-कभी इनके औपचारिक आयोजन भी दिखते हैं. ऐसा ही एक कार्यक्रम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन लखीसराय के तत्वावधान में संपन्न हुआ. स्थानीय गरीब नगर सूर्यगढ़ा में एक भव्य कवि सम्मेलन और कवियों की सम्मान गोष्ठी हुई. इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, सुधीर कुमार अरविंद कुमार भारती, राजेश्वरी सिंह, रामबालक सिंह, देवेंद्र सिंह आजाद, मुद्रिका सिंह, जीवन पासवान, मु सिराज कादरी, रामचंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से नवल कंठ पत्रिका के 18वें अंक का विमोचन भी किया.
इस दौरान गरीब नगर के ग्रामीणों ने उपस्थित कवियों को सम्मानित किया गया. जिन रचनाकारों ने अपनी कविता से गोष्ठी में रंग भरा उनमें कविवर अरविंद कुमार भारती, सच्चिदानंद पाठक, शिवदानी बच्चन, दशरथ महतो, पीयूष झा, भोला पंडित, राजेश्वरी प्रसाद सिंह, मुंद्रिका सिंह, सिराज कादरी, राजेंद्र राज, देवेंद्र आजाद, रामबालक सिंह, डाक्टर आर लाल गुप्ता, विनय कुमार, सुधीर कुमार प्रोग्रामर सहित अन्य शामिल थे. कवियों ने राष्ट्रवाद, लोक, समाज, प्रकृति और प्रेम के साथ ही व्यंग्य आधारित रचनाएं सुनाईं. धन्यवाद ज्ञापन रामचंद्र पासवान ने किया.