कोलकाताः स्थानीय भारतीय संस्कृति संसद के सभागार में भारतीय विद्या मंदिर कोलकाता द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘हिंदी भाषा साहित्य में बंगालेर अवदान‘ का विमोचन वरिष्ठ कथाकार सिद्धेश ने किया. इस अवसर पर पुस्तक के संपादक डा बाबूलाल शर्मा ने बताया कि 1983 में भारतीय विद्या मंदिर एवं भारतीय संस्कृति संसद ने डा कृष्ण बिहारी मिश्र द्वारा संपादित पुस्तक ‘हिंदी भाषा साहित्य: बंगीय भूमिका‘ के कार्य को आगे बढ़ाते हुए एक सेमिनार किया थाजिसमें हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं पर आलेख का पाठ विद्वान लेखकों ने किया था. वे आलेख ही इस पुस्तक में संकलित हैंजिसमें उन विधाओं में हो रहा अद्यतन लेखन शामिल है. उन्होंने कहा कि बांग्ला भूमि को ही ये श्रेय प्राप्त है कि यहां से हिंदी को पूरे भारत की संपर्क भाषा मानकर उसे राष्ट्रभाषा के रूप में तथा देवनागरी लिपि को उसकी लिपि के रूप में मान्यता देने की मांग उठी थी.

डा शर्मा ने कहा कि हिंदी भाषा साहित्य के आधुनिक काल का प्रारंभिक इतिहास कोलकाता में ही घटित हुआ था और यहीं इसके विकास ने गति पकड़ी. हिंदी भाषा साहित्य के विकास में बंगाल का योगदान अतुलनीय है. इस अवसर पर डा सिद्धेश ने कहा कि इस पुस्तक में संकलित आलेखों से बंगाल में हिंदी साहित्य की एक मुकम्मल तस्वीर उभरती है. इस पुस्तक के लेखकों को संस्था के सचिव शंकर लाल सोमानी द्वारा सम्मानित किया गया गयाजिनमें डा ओमप्रकाश पांडेडा कमला प्रसाद द्विवेदीश्यामलाल उपाध्यायश्रीनिवास शर्माविवेक गुप्तजितेंद्र धीरडा रेशमी पांडा मुखर्जीसत्येंद्र पांडेडा अभिज्ञातडा रुद्राक्षा पांडेयरावेल पुष्प व अन्य शामिल थे. संस्था के अध्यक्ष डा विट्ठलदास मूंधड़ा ने साहित्य संस्कृति के क्षेत्र में पुस्तक के संपादक डा बाबूलाल शर्मा के अवदान की सराहना की.