नई दिल्ली: साहित्य अकादेमी द्वारा निर्मित और अरिबम स्याम सरमा द्वारा निर्देशित वृत्तचित्र ‘खुमन प्रकाश सिंह’ को वर्ष 2023 के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ जीवनी- कला और संस्कृति फिल्म’ श्रेणी के तहत 15वें मणिपुर राज्य फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है. यह वृत्तचित्र साहित्य अकादेमी की भारतीय साहित्य अभिलेखागार परियोजना के अंतर्गत निर्मित 164वां वृत्तचित्र है. उक्त जानकारी देते हुए साहित्य अकादेमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने बताया कि साहित्य अकादेमी द्वारा 1997 में शुरू की गई भारतीय साहित्य अभिलेखागार परियोजना का उद्देश्य महत्त्वपूर्ण लेखकों और साहित्य से जुड़ी बहुमूल्य सामग्रियों को एकत्र और संरक्षित करना है.

राव ने कहा कि लेखकों से संबंधित सामग्री को एकत्रित और संरक्षित करने के साथ ही अकादेमी सभी मान्यता प्राप्त भाषाओं के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रतिष्ठित भारतीय लेखकों और विद्वानों पर वृत्तचित्रों का निर्माण भी कर रही है. अकादेमी ने अब तक अमृता प्रीतम, विंदा करंदीकर, गोपालकृष्ण अडिगा, डी जयकांतन, धर्मवीर भारती, विजय दान देथा, मुल्क राज आनंद, कुर्रतुलऐन हैदर, वैकम मुहम्मद बशीर, रहमान राही, महाश्वेता देवी, एमके बिनोदिनी, अशोक मित्रा, निर्मल वर्मा, मनोहर राय सरदेसाई, रस्किन बॉन्ड, सी नारायण रेड्डी, मनोज दास आदि सहित अनेक प्रख्यात भारतीय लेखकों पर 169 वृत्तचित्रों का निर्माण किया है.