नई दिल्ली: भारतीय शास्त्रीय संगीत की विरासत मजबूत हो और इसके प्रचार-प्रसार को बल मिले इसलिए सालाना कैलेंडर का सुबह-ए-बनारस के मंच से विमोचन हुआ. ये लगातार दसवां साल है जब रागगीरी संस्था ने शास्त्रीय संगीत को विषय बनाकर कैलेंडर प्रकाशित किया है. रागगीरी कैलेंडर के विमोचन के साथ साथ सुबह ए बनारस के मंच से सितार वादक सिद्धार्थ राय चौधरी का कार्यक्रम भी हुआ. कैलेंडर का विमोचन सुबह-ए-बनारस के संस्थापक डाक्टर रत्नेश वर्मा, योगाचार्य रमेश तिवारी, विजय मिश्रा, कौशल राज, विनय तिवारी, कृष्णमोहन, प्रेम नारायण सिंह, अजय पांडे और रागगीरी संस्था के शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस साल कैलेंडर में हिंदुस्तान में आयोजित होने वाले शास्त्रीय संगीत महोत्सवों की जानकारी है. वाराणसी में आयोजित होने वाले दो महोत्सवों को भी इस कैलेंडर में शामिल किया गया है. बनारस में होने वाले संकट मोचन संगीत समारोह और गंगा महोत्सव को कैलेंडर में शामिल किया गया है.

याद रहे कि रागगीरी भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार में कार्यरत संस्था है. इससे पहले भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज कलाकारों के साथ साथ उप शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वाद्ययंत्र, शास्त्रीय घरानों, शास्त्रीय रागों पर भी संस्था ने कैलेंडर प्रकाशित किए हैं. संस्था के प्रबंध न्यासी शिवेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक आने वाले समय में रागगीरी संस्था और भी महोत्सवों पर इस तरह की जानकारी संगीत प्रेमियों से साझा करेगी. रागगीरी 2025 कैलेंडर में कोलकाता के डावरलेन म्यूजिक कान्फ्रेंस, खजुराहो नृत्य महोत्सव, स्वामी हरिदास संगीत सम्मेलन, संकटमोचन संगीत समारोह, गंगा महोत्सव, हरिवल्लभ संगीत समारोह, तानसेन समारोह, सवाई गंधर्व भीमसेन महोत्सव, आईटीसी संगीत सम्मेलन, सप्तक म्यूजिक फेस्टिवल, पंडित मोतीराम पंडित मणिराम संगीत समारोह और पंडित विष्णु दिगंबर जयंती संगीत समारोह को जगह दी गई है.