वाराणसी: श्रीप्रकाश शुक्ल प्रतिरोध को जीवित रखने वाले कवि है. शुक्ल के कवि कर्म का विकास उनके आलोचना कर्म की सहवर्तिता में हुआ है.” यह बात हिंदी के चर्चित वरिष्ठ कवि ज्ञानेन्द्रपति ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के आचार्य रामचंद्र शुक्ल सभागार में पुस्तक ‘असहमतियों के वैभव के कवि: श्रीप्रकाश शुक्ल‘ के लोकार्पण समारोह में कहीं. समकालीन हिंदी कविता के सशक्त हस्ताक्षर श्रीप्रकाश शुक्ल के कवि कर्म पर आधारित पुस्तक की सराहना करते हुए ज्ञानेन्द्रपति ने कहा कि पुस्तक में शुक्ल की काव्ययात्रा में विभिन्न पड़ावों को ध्यान में रखा गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कथालोचक प्रो सूरज पालीवाल ने कहा कि इस पुस्तक में शुक्ल की रचना प्रक्रिया पर सभी आलोचकों ने विवेकपूर्ण ढंग से अपनी बातों को रखा है. सबने शुक्ल का एक मुकम्मल मूल्यांकन प्रस्तुत करने की कोशिश की है.

कार्यक्रम में आलोचक अजय तिवारीकृष्णमोहनप्रभात मिश्रकवि निशांत ने भी अपने विचार प्रकट किए. कवि-लेखक श्रीप्रकाश शुक्ल ने अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि कविता अपने समय और अपने सामाजिक गति की माप भी है और ताप भी है. स्वीकार्यता और निरंतरता सभी में होनी चाहिए. बिना इन दोनों तत्वों के न तो कोई लेखक और न ही कोई संपादक बड़ा हो सकता है. पुस्तक का संपादन कमलेश वर्मा तथा सुचिता वर्मा ने किया है. कार्यक्रम का संचालन डा विंध्याचल यादव और स्वागत भाषण डा महेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने दिया. कार्यक्रम में कुलगीत की प्रस्तुति अलका कुमारी और सानंदा ने की. धन्यवाद ज्ञापन डा प्रीति त्रिपाठी ने किया. हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो वशिष्ठ अनूपप्रो बलराज पाण्डेयडा नरेंद्र मिश्रडा दीनबंधु तिवारीडा सूर्यप्रकाश मिश्रप्रो नीरज खरेप्रो प्रभाकर सिंहडा विवेक सिंह आदि भी मौजूद रहे.