कोलकाता: साहित्यिक संस्था रचनाकार ने इस साल दिए जाने वाले साहित्य सम्मानों की घोषणा राजस्थान सूचना केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता में की. संस्था के प्रसार मंत्री रावेल पुष्प ने बताया कि आने वाले एक अक्टूबर को भारतीय भाषा परिषद के सभागार में 2023 के घोषित साहित्य पुरस्कारों को प्रदान किया जाएगा. इसके अन्तर्गत ननी गोपाल क्षेत्रीय साहित्य सम्मान इस बार बांग्ला साहित्य के लिए कोलकाता के डॉक्टर रामकुमार मुखर्जीउर्दू साहित्य के लिए फ़े शीन ऐजाजराजस्थानी भाषा के लिए बीकानेर के जगदीश दान रतनू को प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा रचनाकार साहित्य गंधा प्रज्ञा सम्मान हैदराबाद के साहित्यकार विश्वजीत सपन कोरचनाकार सुरभि कला विभूति सम्मान मिथिलेश कुमार सिंह पटना कोरचनाकार दुर्गावती चौधरी स्मृति साहित्य सारथी सम्मान कोलकाता के वरिष्ठ कवि योगेंद्र शुक्ल सुमन को दिया जाएगा.

इसी तरह रचनाकार दिनकर साहित्य शिरोमणि सम्मान कोलकाता के मृत्युंजय कुमार सिंह कोरचनाकार दिनकर साहित्य सेवी सम्मान कोलकाता का वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर नेवर को तथा रचनाकार दिनकर साहित्य शिखर सम्मान वरिष्ठ गीतकार देहरादून के बुद्धिनाथ मिश्र को प्रदान किया जाएगा. संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मूल उद्देश्य साहित्यकला एवं संस्कृति के विभिन्न आयामों को अपने कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व स्तरीय पहचान दिलाना है. हम महत्त्वपूर्ण साहित्यकारों को सम्मानित करने के साथ ही नवोदित रचनाकारों को उचित मंच भी प्रदान करना है. उन्होंने साल भर होने वाले ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. प्रेस वार्ता के आखिरी चरण में राजस्थान सूचना केंद्र के प्रभारी तथा राजस्थान सरकार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू ने घोषणा की कि रचनाकार को इस केंद्र का सहयोग तो मिलेगा हीराजस्थान सरकार भी अगले वृहद कार्यक्रम को राजस्थान में करने और उसके लिए पूर्ण सहयोग देने का वचन देती है. पुरस्कार वितरण के दौरान देश-विदेश से साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति और कवि सम्मेलन की छटा भी दिखेगी.