जयपुरः पंडित विजय शंकर मेहता और महंत गोपाल दास के सानिध्य में स्थानीय अशोक क्लब में लेखिका अंशु हर्ष की पुस्तक ‘महाभारत के हनुमान’ का विमोचन हुआ. इस पुस्तक में महाभारत युग में हनुमानजी से जुड़े प्रसंग हैं. इस अवसर पर अंशु हर्ष ने कहा कि उनकी यह इच्छा है कि वो हनुमानजी को ज्यादा समझ सकें, साथ ही पेशे से लेखक होने के कारण चूंकि वे अपनी बात को अभिव्यक्त करना जानती हैं, इसलिए उसे लोगों के सामने रखें. हालांकि आध्यात्मिक राह के अनुभव शब्दों में बांधे नहीं जा सकते, लेकिन यह एक प्रयास है. महंत गोपाल दास महाराज की उपस्थिति कार्यक्रम को सजीव कर गई. अपने उद्बोधन में उन्होंने पंडित मेहता का स्वागत किया और अंशु हर्ष के लेखन की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया.

पंडित विजय शंकर मेहता ने हनुमानजी के महाभारत से जुड़े प्रसंग सुनाए भीम और अर्जुन के अहंकार के प्रसंग की विस्तृत व्याख्या की. उन्होंने अंशु हर्ष के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस दौर में उनका ये कार्य सराहनीय है, जब वे घर और बाहर की सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आध्यात्मिक राह पर चल रही हैं, और साहित्य और लेखन के माध्यम से अपना कार्य कर रही हैं. इस दौरान सोमेंद्र हर्ष व सुधीर माथुर ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया. कार्यक्रम का मंच संचालन यश कालरा ने किया. कार्यक्रम में महंत योगश दास महाराज भी मौजूद रहे.