जगदलपुर: हिंदी-उर्दू के महानतम साहित्यकारों में से एक प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रगतिशील लेखक संघ जगदलपुर ने विभिन्न स्कूलों में चरणबद्ध रूप में कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी है. इस श्रृंखला की प्रथम कड़ी में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आड़ावाल में ‘प्रेमचंद का साहित्य और भारतीय समाज‘ विषय पर भाषण प्रतियोगिता के साथ ही स्वतंत्र कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के छात्र- छात्राओं ने बहुत उत्साह से भाग लिया. जो छात्र प्रतिभागी बने उनमें हिमांशु जालरोशनी शोरीदीपक परतेकुसुम राणाउषा भोईसर्वोत्तम बघेलप्रेमबती कश्यपसकीना बानोमहेशसुधांशु शर्माभारती बघेलरिया शीलदिपेश कुमारनीरज कुमार नेतामअंशु नागभावेश कुमार मंडावीवंशी कृष्णासुभद्रा नाईक और राधिका भारती आदि शामिल हैं.

याद रहे कि प्रगतिशील लेखक संघ जगदलपुर द्वारा प्रेमचंद की जयंती 31 जुलाई तक विभिन्न स्कूलों में प्रेमचंद साहित्य के परिप्रेक्ष्य में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आड़ावाल में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य रावव्याख्याता आनंद अय्यरसीमा श्रीवास्तवशिल्पा दासनेहा साहू और समस्त स्टाफ ने उल्लेखनीय योगदान किया. इस अवसर पर मदन आचार्यजगदीश चंद्र दासगायत्री आचार्यप्रकाश चंद्र जोशीसुनील श्रीवास्तव और ख़ुदेजा ख़ान आदि उपस्थित थे. संचालन जगदीश चंद्र दास ने किया.