संबलपुर: “संबलपुरी भाषा, संस्कृति व साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए गुरु सत्यनारायण बोहिदार ने 50 सालों तक संघर्ष किया था. संबलपुरी भाषा में लेखन को बढ़ावा दिया, जिसने कई लेखक, कवि व कलाकारों को तैयार किया.” संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र ने संबलपुरी भाषा साहित्य के पुरोधा गुरु सत्यनारायण बोहिदार की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर यह बात कही. पश्चिमांचल एकता मंच के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों की ओर संबलपुरी डेरा स्थित बोहिदार की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस समारोह में संबलपुर लोक महोत्सव के मुख्य संयोजक प्रफुल्ल होता, ओडिशा सांस्कृतिक समाज के अध्यक्ष डा परेश चंद्र दानी, महासचिव दीनबंधु पंडा, संबलपुरी धनु जातरा के निर्देशक बबलू बाग, कंस की भूमिका निभाने वाले कलाकार फणींद्र पंडा, समलेश्वरी ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष संजय बाबू, संबलपुर पत्रकार संघ के महासचिव शंकर बेहेरा, संबलपुर पब्लिक लाइब्रेरी के राजेंद्र पंडा, संबलपुरी लेखक परिषद के अध्यक्ष देवार्चन ठाकुर, खेल संघ के सुरेंद्र नायक, शोधकर्ता दीपक पंडा, संबलपुरी भाषा संस्कृति परिषद के प्रशांत पाटजोशी, ओडिशा यादव परिवार के सुरेंद्र बगर्ती, सिद्धेश्वर धर्म संसद के गोपीनाथ षाड़ंगी, मोतीलाल दोरा, पश्चिमांचल एकता मंच के डा प्रमोद रथ, भवानी शंकर भोई, मानस रंजन बक्सी आदि उपस्थित थे.

याद रहे कि यह आयोजन संबलपुर के विशालखिंडा गांव में संबलपुरी भाषा एकेडमी की ओर आयोजित संबलपुरी सप्ताह-2024 का हिस्सा था, जो गुरु सत्यनारायण बोहिदार की पुण्यतिथि मनाने के साथ संपन्न हुआ. समापन समारोह में 80 साल के बुजुर्ग रयबार गार्डिया मुख्य अतिथि और सेवानिवृत्त प्राचार्य चित्तरंजन प्रधान मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए. एकेडमी के अध्यक्ष हेमकांत साहू की अध्यक्षता में आयोजित संबलपुरी सप्ताह में हेमकांत ने एकेडमी के मुख्य अभियान और यह सप्ताह मनाने के उद्देश्य पर रोशनी डाली. अतिथियों ने संबलपुरी भाषा को संवैधानिक स्वीकृति दिलाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का आह्वान किया और इस हेतु संबलपुरी भाषा एकेडमी के प्रयासों की प्रशंसा की. इस अवसर पर माटी के वीर शहीदों को याद कर दीप प्रज्ज्वलित कर मौन प्रार्थना की गयी. छात्र-छात्राओं ने संबलपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. समाजसेवी चतुर्भुज गार्डिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया.