बांसवाड़ा: विश्व हिंदी दिवस पर श्रीराम भक्त मंडलठीकरिया ग्रामवासियों तथा उजास परिवार के संयुक्त तत्वावधान में ठीकरिया स्थित श्रीराम वाटिका में प्रथम सनातनी साहित्य समागम और श्रीराम काव्य महोत्सव का आयोजन हुआ. इस अवसर पर एक अभिनंदन समारोह भी हुआ. कार्यक्रम में रचनाकारों ने प्रभु श्रीराम की भक्ति से सराबोर रचनाएं सुनाकर समूचे वातावरण को रामरस से श्री राममय कर दिया. अपनी तरह के इस पहले एवं अनूठे आयोजन में जिले की विभिन्न धार्मिकसामाजिकसाहित्यिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के पदाधिकारियोंसदस्योंबुद्धिजीवियों और धर्मावलम्बियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान दो दर्जन से अधिक प्रमुख साहित्यकारों ने श्रीराम एवं अयोध्या राम मन्दिर पर केन्द्रित रचनाएं सुनाईं. कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ा रामद्वारा के प्रमुख संत रामप्रकाशजी ‘रामस्नेही‘ महाराज द्वारा वाल्मीकि कृत ‘रामायण‘ और गोस्वामी तुलसीदास रचित ‘रामचरित मानस‘ पोथी पूजन व दीप प्रज्वलित करने से हुआ.

आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि संत रामप्रकाश महाराज और अन्य अतिथियों का अभिनंदन नगर के प्रमुख समाजसेवी नवीन त्रिवेदी एवं पूर्व सरपंच नारेंग डोडियार ने उपरणा ओढ़ाकर किया. महोत्सव के दौरान सामाजिक-जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कर्मयोग दर्शाने वाली प्रतिभाओं का अभिनंदन भी संत रामप्रकाश रामस्नेही महाराज द्वारा उपरणा ओढ़ाकर हुआ. इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में भारतीय किसान संघ के जिला महामंत्री विट्ठल डी आचार्यसमाजसेवी नवीन त्रिवेदीठीकरिया ग्राम पंचायत सरपंच परिवार से नारेंग डोडियारसंजय डोडियाररीता डोडियारपूर्व उपसरपंच गिरीश रखश्रीराम वाटिका के संचालक शैलेन्द्र रखमहालक्ष्मी संगीत साधना केन्द्र के सूर्यकान्त त्रिवेदीसरला त्रिवेदीनिष्णात पाकशास्त्री नवीन चन्द्र रखआनन्दलाल गर्ग ‘छींछ‘, धर्मेन्द्र ठाकुरलोकेश त्रिवेदीविजय गर्गपूर्व शिक्षा अधिकारी महेन्द्र त्रिवेदीचिन्तक जलज जानीबिट्स एण्ड बाईट्स की प्रतिभा जैन और मनीष जैनउत्तम मेहताउत्सव जैनवनेश्वर गर्ग ‘हैडमाड़साब‘, गायिका पूजा तारेश दवेअनिल पटेल सुरवानिया आदि  प्रमुख थे.