पटना: नगर की चर्चित साहित्यिक संस्था साहित्यकार परिषद ने स्थानीय ऊर्जा नगर महागामा स्थित कार्यालय में पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं पत्रिका ‘नई धारा‘ का विगत 32 वर्षों से संपादन कर रहे प्रो शिव नारायण के गोड्डा आगमन पर उनके सम्मान में कविता पाठ-सह-मुशायरा का आयोजन किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रो नारायण ने कहा कि गोड्डा की धरती हमेशा साहित्यिक उर्वरा रही हैइसीलिए यहां आना हमेशा सुखकर रहा है. उन्होंने स्थानीय रचनाधर्मियों से अपनी रचना के केंद्र में संथाल-पहाड़िया की भाषा-बोली एवं समृद्ध परंपरा को केंद्र में रखते हुए इसके प्रसार की अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में लघु पत्रिकाओं के प्रकाशन का घटना चिंता का विषय हैजबकि छपे हुए शब्दपत्रिकाएं आज भी ज्यादा विश्वसनीय हैंक्योंकि सोशल मीडिया में जब-तब भ्रामक एवं गुमराह करने वाली बातें भी आती रहती हैं.

कविता पाठ-सह-मुशायरा कार्यक्रम का संचालन परिषद के सचिव शायर व ईसीएल के चीफ इंजीनियर सुशील साहिल ने किया. जिन कवियों एवं शायरों ने अपनी रचनाएं सुनाईंउनमें मुख्य अतिथि प्रो नारायण एवं आयोजक साहिल के अलावा जिला मुख्यालय से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार शिव कुमार भगतसुरजीत झाडा ब्रह्मदेव कुमारमनोज कुमार राहीबाबूपुर पथरगामा की फूल कुमारी शामिल थे. इनके अलावा स्थानीय कवियों एवं शायरों में कलीमुल्ला परवानामुजाहिदुल इस्लामशम्स परवानाअनुराग अचलबुलबुल पासवानशंकर मंडल एवं उत्तम ठाकुर ने भी अपने रचना पाठ से खूब वाहवाही लूटी. समाजसेवी सुलेमान जहांगीर की ओजपूर्ण तकरीर को भी सराहा गया. धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी अखिल कुमार झा ने किया.