कानपुर: साहित्य अर्पण और शिक्षा सोपान के संयुक्त तत्वावधान में संडे को शिक्षा सोपान आश्रम नानकारी आईआईटी कानपुर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन पद्मश्री से सम्मानित डा एचसी वर्माडा मनोज शुक्ला और जयराम जय ने किया. संचालन दिनेश नीरज ने किया. कवि सम्मेलन की शुरुआत महक काव्यांजलि की वाणी वंदना से हुआ. इस अवसर पर अंजनी अग्रवाल द्वारा संपादित साझा काव्य संकलन ‘बदलता भारत‘ का मंचस्थ अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया गया.

इस अवसर पर आईआईटी के प्रोफेसर समीर खांडेकरशाहिद महक बाहमुकेश श्रीवास्तवकुमार सूरजअनामिका अविरलगायत्री मिश्रा और लाल सिंह आदि कवियों ने अपने गीतोंगजलों और छंद से उपस्थित श्रोताओं को तीन घंटे से अधिक समय तक काव्यरस से बांधे रखा. इस मौके पर अमित बाजपेईपुष्पा त्रिपाठीरंजन उपाध्यायज्ञानेन्द्र सिंह चौहानपर्णिका सिंहपन्नालालप्रकाश और विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे.