नई दिल्ली: साहित्य अकादेमी द्वारा बच्चों के लिए हिंदी और अंग्रेजी में रचनात्मक लेखन पर एक कार्यशाला का आयोजन अकादेमी के फिरोजशाह रोड स्थित रवीन्द्र भवन में जून से जून के बीच किया जा रहा है. ‘किस्सा-ओ-कलमः बोलती कलम‘ शीर्षक से आयोजित कार्यशाला का यह पांचवा संस्करण है. इस वर्ष कार्यशाला का विषय ‘अभिलाषास्वप्नआविष्कार: कल्पना और सृजनात्मक लेखन‘. है. इस कार्यशाला में से 16 वर्ष की आयु के बच्चे भाग ले सकते हैं. अकादेमी द्वारा पहली बारउक्त कार्यशाला का आयोजन मई 2017 में किया गया था तथा अब तक कार्यशालाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है.

साहित्य अकादेमी के सचिव के श्रीनिवासराव के मुताबिक हमारी युवतर पीढ़ी को हमारी भाषाओं और साहित्य के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए अकादेमी की यह अपनी तरह की विशिष्ट पहल है. यह 5-दिवसीय कार्यशाला बच्चों को पढ़ने-लिखने तथा भाषा का आनंद लेने और पुस्तकों के सृजन की दिशा में उन्हें रचनात्मक रूप से मदद करने का प्रयास है. कार्यशाला के बारे में और अधिक जानकारी साहित्य अकादेमी की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है.