नई दिल्ली: 15वें मणिपुर स्टेट फिल्म अवार्ड्स समारोह में साहित्य अकादेमी को भी एक पुरस्कार मिला. मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इन पुरस्कारों का वितरण इंफाल में किया. इस अवसर पर मणिपुर सरकार के मुख्य सचिव डा विनीत जोशी भी उपस्थित थे. समारोह में साहित्य अकादेमी द्वारा निर्मित और अरिबम स्याम सरमा द्वारा निर्देशित वृत्तचित्र ‘खुमन प्रकाश सिंह‘ को वर्ष 2023 के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ जीवनी / कला और संस्कृति फिल्म‘ श्रेणी के तहत 15वें मणिपुर राज्य फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया. यह पुरस्कार साहित्य अकादेमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने ग्रहण किया. ज्ञात हो कि यह वृत्तचित्र साहित्य अकादेमी की भारतीय साहित्य अभिलेखागार परियोजना के अंतर्गत निर्मित 164वां वृत्तचित्र था.

साहित्य अकादेमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि साहित्य अकादेमी द्वारा 1997 में शुरू हुई भारतीय साहित्य अभिलेखागार परियोजना का उद्देश्य महत्त्वपूर्ण लेखकों और साहित्य से जुड़ी बहुमूल्य सामग्रियों को एकत्र और संरक्षित करने के साथ ही अकादेमी द्वारा मान्यता प्राप्त सभी भाषाओं के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रतिष्ठित भारतीय लेखकों और विद्वानों पर  वृत्तचित्रों का निर्माण करना भी है. अकादेमी ने अब तक अमृता प्रीतमविंदा करंदीकरगोपालकृष्ण अडिगाडी जयकांतनधर्मवीर भारतीविजय दान देथामुल्क राज आनंदकुर्रतुलऐन हैदरवैकम मुहम्मद बशीररहमान राहीमहाश्वेता देवीएमके बिनोदिनीअशोक मित्रननिर्मल वर्मामनोहर राय सरदेसाईरस्किन बान्डसी नारायण रेड्डीमनोज दास आदि सहित अनेक प्रख्यात भारतीय लेखकों पर वृत्तचित्रों का निर्माण किया हैजिनकी संख्या अब तक 169 हो चुकी है.