कोरबा: स्थानीय पं मुकुटधर पांडे साहित्य भवन में ‘संकेत साहित्य समिति‘ की जिला इकाई ने यूनुस दानियालपुरी की अध्यक्षताकमलेश यादव के मुख्य आतिथ्य एवं दिलीप अग्रवालइकबाल अनजानकृष्ण कुमार चंद्राडा गिरिजा शर्मास्मिता देशपांडे और भुवनेश्वर देवांगन नेही के विशिष्ट आतिथ्य में एक काव्य गोष्ठी एवं पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कवयित्री रामकली कारे की पुस्तक ‘काव्य कंवल‘ का विमोचन किया. सबसे पहले समिति के सचिव डा कृष्ण कुमार चंद्रा ने संकेत साहित्य समिति का परिचयउसकी गतिविधियों एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समिति की स्थापना कोरबा में सन 1981 में वरिष्ठ साहित्यकार व गजलकार डामाणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग‘ ने की थी.  उनकी अध्यक्षता में एक प्रादेशिक संस्था के रूप में आज संकेत साहित्य समिति विभिन्न जिलों में संचालित है रही है.

समिति की कोरबा इकाई के संरक्षक यूनुस दानियालपुरी एवं अध्यक्ष कमलेश यादव ने साहित्य के उन्नयन एवं विकास में साहित्य समितियों का योगदान और महत्त्वपूर्ण भूमिका को विस्तार से रेखांकित किया. कार्यक्रम का संचालन ‘संकेत साहित्य समिति‘ के सह सचिव जीतेंद्र कुमार वर्मा खैरझिटिया ने किया. जिन प्रमुख कवियोंसाहित्यकारों ने अपने रचना-पाठ से कार्यक्रम को सफल बनायाउनमें यूनुश दानियाल पुरीदिलीप अग्रवालडा कृष्ण कुमार चंद्राइकबाल अहमद अनजानडा गिरिजा शर्माबलराम राठौड़जीतेंद्र कुमार वर्मा खैरझिटियाअनुसुया श्रीवासकिरण सोनीस्मिता देशपांडेरामकली कारेभारती चौरसियाभुनेश्वर देवांगन नेहीनवल कुमार जोशीमनीष कुमारइंदू देवांगनअर्चना साहूसंतोष मिरी हेमधरम सिंह साहूदेवव्रत कुर्रेआरएल पात्रेफिरोजा खानकविता जैनआरएस श्रीवाससरस्वती श्रीवासज्योति दीवान और संतोष चौहान शामिल थे. कार्यक्रम में स्थानीय साहित्यप्रेमियों की भी उपस्थिति थी.