जोधपुर: साहित्य अकादेमी एवं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर ने राजस्थानी के कालजयी कवि रेवतदान चारण जन्म शताब्दी के अवसर पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आअयोजन किया. विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग द्रारा आयोजित इस दो दिवसीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि जेएनवीयू के कुलपति प्रोफेसर केएल श्रीवास्तव थे. उन्होंने कहा कि रेवतदान चारण गरीबमजदूर एवं किसान के अधिकारों की बात करने वाले मानवीय संवेदना से ओतप्रोत एक क्रांतिकारी कवि थे. उनकी कविता में विश्व शांति का सकारात्मक संदेश है. उन्होंने कहा कि कवि रेवतदान चारण आधुनिक राजस्थानी साहित्य के एक क्रांतिकारी कलमकार थेजिन्होंने आजादी के समय राजस्थानी साहित्य को नई दिशा और दशा प्रदान की थी. इस अवसर पर ख्यातनाम कवि-आलोचक प्रोफेसर अर्जुनदेव चारण ने कहा कि रेवतदान चारण की कविता की लय में मनुष्य की श्वांस है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के संघर्ष की कविता लिखने वाले कवि रेवतदान चारण की कविता माटी के जीवन का राग है.

इस संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि-समालोचक मधु आचार्य ‘आशावादी‘ ने कहा कि आम आदमी की पीड़ा को अपनी कविता में लिखने वाले प्रगतिशील कलमकार रेवतदान चारण एक कालजयी कवि हैंजिन्होंने आधुनिक राजस्थानी कविता को भारतीय भाषाओं के समतुल्य खड़ा किया. स्वागताध्यक्ष के रूप में साहित्य अकादेमी के सचिव के श्रीनिवासराव कवि रेवतदान चारण को एक ऐसा लोक कल्याणकारी कवि बताया जिन्होंने परम्परागत राजस्थानी एवं आधुनिक नई कविता का समन्वय कर राजस्थानी काव्य को नई पहचान दी.  इस अवसर पर साहित्य अकादेमी से प्रकाशित एवं सोहनदान चारण संपादित पुस्तक ‘रेवतदान चारण री टाळवी कवितावां‘ का अतिथियों ने लोकार्पण किया गया. उद्घाटन सत्र के अलावा प्रथम साहित्यिक सत्र रचनाकार मदन सैनी की अध्यक्षता में और द्वितीय साहित्यिक सत्र कवि-आलोचक नंद भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.