भोपाल: मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने आकाशवाणी भोपाल में समाचार संपादक संजीव शर्मा की पुस्तक ‘अयोध्या 22 जनवरी‘ का विमोचन किया. स्थानीय माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक विजय दत्त श्रीधरपद्मश्री से सम्मानित शख्सियत विष्णु पंड्या सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे. ‘अयोध्या 22 जनवरी‘ पुस्तक अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से लेकर भविष्य की अयोध्या की झलक पेश करती है. पुस्तक को लोक प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. शर्मा की पिछले साल ‘चार देश चालीस कहानियां‘ पुस्तक भी प्रकाशित हुई थी.

लेखक संजीव शर्मा के अनुसार भारतीय सांस्कृतिक उत्थान की तिथियों में ‘अयोध्या 22 जनवरी‘ का काफी महत्त्व है और इस तिथि को सदियां याद रखेंगी. इसीलिए उन्होंने इस पुस्तक के माध्यम से पाठकों को भारतीय इतिहास की सबसे महत्त्वपूर्ण तिथियों में से एक की जानकारीपरक और मनोरंजक यात्रा पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. यह पुस्तक अयोध्या की मनोरम जानकारी देती हैजिसमें उसके अतीतइतिहास और वर्तमान के साथ ही भविष्य की स्थितियां और स्वप्न भी शामिल हैं. यह पुस्तक 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन से पहले और उसके बाद की घटनाओं की व्यापक समझ प्रदान करती है.