नई दिल्ली: राष्ट्रीय कवि संगम ने रोहिणी स्थित एक सभागार में युवा कवि सम्मेलन का आयोजन किया. देवी सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम आरंभ हुआ. यह आयोजन जगदीश मित्तल के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष आयोजित होता है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने मित्तल के कार्य को राष्ट्रीय जागरण की श्रृंखला हेतु महत्वपूर्ण बताया. डा हरिओम पवार ने उन्हें संत जगदीश परमार्थी संबोधित करते हुए कहा कि कवि न होते हुए भी कविता के माध्यम से उन्होंने राष्ट्र-जागरण तथा नवोदित कवियों के लिए जो अवसर प्रदान किया हैवह अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है. रमेश अग्रवाल ने जगदीश मित्तल के संरक्षण को अपनी व्यक्तिगत प्रगति का आधार बताया तथा राष्ट्रीय कवि संगम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. डा नंदकिशोर गर्गसुदीप भोला ने अपनी वर्तमान उपलब्धियों का श्रेय मित्तल को दिया और बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम का कार्य विश्व के बाइस देशों में चल रहा है तथा अन्य देशों में भी विस्तार हो रहा है. इस अवसर पर जादूगर सम्राट शंकर द्वारा अपनी जादू-कला का प्रदर्शन भी मंच पर किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संस्थापक ट्रस्टी रमेश अग्रवाल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया.

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में  युवा कवियों ने ‘दस्तक नई पीढ़ी की‘ कवि सम्मेलन में समां बांध दिया. इस कवि सम्मेलन में रायपुर छत्तीसगढ़ से इशान शर्माफ़रीदाबाद हरियाणा से पुनीत पांचालपीलीभीत ब्रज से सरोज सरगमदिल्ली से प्रशांत गुप्ताकटक ओड़िशा से निहारिका सिंघीबांदा बुंदेलखंड से सौम्या श्रीवास्तवलोहरदगा झारखंड से आकाश गिरीप्रयागराज से राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रांत के अध्यक्ष अटल नारायणरीवा विन्ध्य से आशीष तिवारीइंदौर मालवा से गोपाल गर्वितबेगुसराय बिहार से निलेश नित्य और नाथद्वारा राजस्थान से गौरव पालीवाल द्वारा प्रभावीसंदेश परक और ‘राष्ट्र जागरण धर्म हमारा‘ की भावना पर आधारित कविता पाठ किया गया. कार्यक्रम के संचालक दास आरुही आनंद को ‘जगदीश मित्तल काव्य पुरस्कार‘ से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विनीत गुप्ताज्ञान अग्रवालसंजीव गोयलसतीश गर्गसावित्री मलिकडा अशोक बत्रामहेश कुमार शर्माराजेश चेतनअनिल अग्रवंशीईश्वर मित्तलअश्विनी अग्रवालयोगेंद्र शर्माप्रवीण शुक्लारसिक गुप्ताविनोद मंगलाभुवनेश सिंघलपीके आजादतपस अग्रवालधरम सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.