मऊ: वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद रामसनेही राय की पुस्तक ‘ज्ञानदीप’ का विमोचन जिले के वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा किया गया. यह पुस्तक तीन खंडों में है, जिसमें विभिन्न सामाजिक परिदृश्य का उल्लेख किया गया है. वरिष्ठ साहित्यकार और डीसीएसके पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो सर्वेश पाण्डेय ने कहा कि इस पुस्तक में काफी ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध है. यों तो ‘ज्ञानदीप’ नाम से कई भाषाओं में पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं. यहां तक कि कुछ राज्यों में साहित्य और शिक्षा से जुड़ी पाठ्यपुस्तक का नाम भी ज्ञानदीप है, पर यह पुस्तक कई अर्थों में अलग है.

कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों ने एक मत से ज्ञानदीप पुस्तक के विषय की सराहना की. वक्ताओं का कहना था कि जिस तरह से आधुनिकता की अंधी दौड़ में हमारा आज का समाज विखर सा गया है और युवा मन भारतीय समाज संस्कृति से अधिक तकनीक और वह भी सोशल मीडिया के संजाल में फंस गया है, ऐसे में ज्ञानदीप जैसी पुस्तकों की और भी अधिक आवश्यकता है, ताकि सबको समय रहते न केवल सचेत किया जा सके, बल्कि कर्तव्यों का पालन भी कराया जा सके. विमोचन कार्यक्रम में अवधनारायण राय, राम बहादुर राय, वरिष्ठ साहित्यकार व गीतकार डा कमलेश राय, साहित्यकार व शिक्षाविद् प्रो. सीपी राय, प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, प्रमोद कुमार राय प्रेमी, सुधीर कुमार राय आदि उपस्थित थे.