नई दिल्ली: इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती ने ‘आदिकवि वाल्मीकि एवं भारतीय संस्कृति‘ विषयक संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय नांगलोई में किया. संगोष्ठी में वक्ताओं ने एक स्वर में आदर्श समाज व्यवस्था की स्थापना के लिए आदिकवि वाल्मीकि कृत रामायण को महत्वपूर्ण ग्रंथ बताया. मुख्य अतिथि के रूप में इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा विनोद बब्बर ने कहा कि आदिकवि वाल्मीकि कृत रामायण एक महत्त्वपूर्ण ग्रंथ है. इसे अवश्य पढ़ना चाहिए. यह आज भी प्रासंगिक है. इस ग्रंथ में आदिकवि वाल्मीकि ने आदर्श राज्य और अराजक राज्य का विस्तार से वर्णन किया है. उन्होंने सत्य और न्याय का मार्ग प्रशस्त किया. वाल्मीकि ने रामायण में जिन नैतिक मूल्यों का निर्धारण किया हैउसे अपने जीवन में उतारकर सुंदर समाज की स्थापना की जा सकती है.

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पश्चिमी विभाग सेवा प्रमुख सुरेश कुमार ने कहा कि रामायण आदिकवि वाल्मीकि की कालजयी रचना है. इसके नायक श्रीराम का चरित्र संपूर्ण मानव समाज के लिए अनुकरणीय है. रामायण में आदर्श परिवार का चित्रण हुआ है. संगोष्ठी में अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्यइंद्रप्रस्थ साहित्य भारती के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ‘मन‘, संयुक्त महामंत्री संजीव सिन्हामंत्री सुनीता बुग्गाडा जय सिंह आर्यकृष्ण निर्मलजगदीश एवं नांगलोई जिला प्रचारक विजय सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे. संगोष्ठी का संचालन इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती पश्चिमी विभाग के अध्यक्षअखिलेश द्विवेदी ने किया. इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती के पश्चिमी विभाग और द्वारिकानजफगढ़उत्तमनगर एवं नांगलोई जिला इकाई के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा भी की गई.