देहरादून: ग्राफिक एरा के 21वें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के दौरान वरिष्ठ कवि डा विष्णु सक्सेना को काव्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन आमंत्रित कवियों के साथ चेयरमैन डा कमल घनशाला ने दीप प्रज्वलित करके किया. फिर विष्णु सक्सेना की सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई. चिराग जैन ने रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े किस्से सुना कर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया. उन्होंने सुनाया, “त्याग  दी हर कामनानिष्काम बनने के लिएतीन पहरों तक तपा दिनशाम बनने के लिएघर नगर परिवार ममताप्रेम अपनापन दुलारराम ने खोया बहुत ‘श्रीराम‘ बनने के लिए. डा प्रवीण शुक्ल ने अपने खास अंदाज में सुनाया, “सारे दीनदुखियों के राम साथ-साथ हैंमाता-पितागुरु को नवाते रोज माथ हैंसृष्टि के नियंता और काल के भी पार हैंराम जी ही दिन और राम जी ही रात हैंये कहते चंदा तारेहमारे राम पधारेअयोध्या धाम पधारे…” डा विष्णु सक्सेना ने पढ़ा, “रेत पर नाम लिखने से क्या फायदाएक आई लहर कुछ बचेगा नहींतुमने पत्थर का दिल हमको कह तो दियापत्थरों पर लिखोगे मिटेगा नहीं…” श्रोताओं के अनुरोध पर उन्होंने सुनाया, “आंख खोली तो तुम रुक्मणी सी दिखींबंद की आंख तो राधिका तुम लगींजब भी देखा तुम्हें शांत एकांत मेंमीराबाई सी इक साधिका तुम लगीं…

डा कलीम कैसर ने “ये तुम भी देखना व्यभिचारी शासन हार जाएगाहमारे राम जी से फिर ये रावण हार जायेगासमर्पण की कोई तुलना नहीं उस प्रेम जोगन केइसी इक बिंदु पर राधा से मोहन हार जाएगा…” सुनाया तो सुदीप भोला ने “बन गया मंदिर परमानेंटवहीं बना है जहां लगा था राम लला का टेंटकारसेवकों ने दिखलाया था अपना टैलेंटराम लला क़सम निभा दी हमने सौ परसेंट…” प्रताप फौजदार ने “मैंने तरबूज कंधे पर उठायाअंग्रेज चौंका और फ़रमायाये फल नया है ये क्या हैमैंने कहाहमारा जो भी काम है भरपूर हैअंग्रेज ध्यान से देखयह हमारे देश का अंगूर है…” और “वफ़ा ईमान की बातें किताबों में ही मिलती हैंभरोसा रोज मिलता है भरोसा रोज डसता हैज़मीं वो अन्न पैदा कर वफ़ा जो खून में बोलेभगत सिंह जैसे बेटे को वतन अब भी तरसता है…” काफी पसंद की गईं. कवि सम्मेलन के साथ ही डा कमल घनशालासोसाइटी की अध्यक्ष लक्ष्मी घनशालाउपाध्यक्ष राखी घनशाला ने डा विष्णु सक्सेना को काव्य गौरव सम्मान से सम्मानित करते हुए पुरस्कार स्वरूप डेढ़ लाख रुपए का चैक सौंपा. कवि सम्मेलन में प्रो चांसलर डा राकेश कुमार शर्माकुलपति डा नरपिंदर सिंहकुलपति डा संजय जसोला सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.